एंक्लेट ,  जिसे एंकल चैन के नाम से जाना जाता है. पैरों की सुंदरता को बढ़ाने का काम करता है.  पिछले कुछ समय से ये काफी चलन में है. खासकर के ब्लैक एंक्लेट. क्योंकि ये हर ड्रैस पर मैच करने के साथसाथ रायल लुक जो देती है. तभी तो चाहे बात हो यंग गर्ल्स की या फिर महिलाओं की हर कोई इसे पहन कर खुद को स्टाइलिश दिखाना चाहता है. आजकल दोनों पैरों में पहनने से ज्यादा एक पैर में एंक्लेट पहनने का चलन चल गया है. जो आपके स्टाइल में चारचांद लगाने का काम करता है. मार्केट में आपको डिफरेंट लुक व स्टाइल में  एंकलेट्स मिल जाएंगी, जिन्हें आप अपनी पसंद के हिसाब से खरीद सकती हैं. तो जानते हैं स्टाइलिश ब्लैक एंकलेट्स के बारे में.

1 ब्लैक बीड्स एंक्लेट 

चाहे बात हो ब्लैक बीड्स वाले मंगलसूत्र की या फिर एंक्लेट की, अपने शानदार लुक के काऱण हमेशा ट्रेंड में रहती है. ये मेटल से बनी होती है. आप इसे डेली में भी वियर कर सकती  हैं.  साथ ही ये वेस्टर्न वियर के साथ भी काफी होट  लुक देती है. इसमें बीड्स के साथसाथ किसी किसी एंक्लेट में छोटा सा लटकन भी लगा होता है. जो एंक्लेट को थोड़ा ट्रेडिशनल टच देने का काम करता है. लेकिन अगर आप सिंपल लुक चाहती हैं तो सिर्फ प्लैन  ब्लैक बीड्स वाली एंक्लेट टाई कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Summer Special: पार्टी में लुक में चार चांद लगा देंगी ये ज्वैलरी

2 थ्रेड एंक्लेट 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by G Glow (@_girl_glow_)

इसे ब्लैक थ्रेड से डिज़ाइन किया जाता है. फिर बीच में नोट स्टाइल देते हुए उसमें बीचबीच में  सिंगल छोटे सिल्वर बीड्स लगाए जाते हैं , जो पैरों को और खूबसूरत लुक देने का काम करते हैं. ये जितना दोनों पैरों में अट्रैक्टिव लगता है , उतना ही एक पैर में.  ये  कैप्री , मिनी ड्रैस  व एंकल लेंथ ड्रेसेस पर काफी जंचता है.

3 वेलवेट एंक्लेट 

इसमें वेलवेट की पतली सी स्ट्रिप से एंक्लेट को डिज़ाइन किया जाता है. फिर उस पर छोटे छोटे स्टड्स लगाकर उसे लवली लुक दिया जाता है. इसे आप अपनी फेवरेट ड्रैस के साथ भी वियर कर सकती हैं या फिर रोजाना भी.  ब्लैक  कलर में ही नहीं बल्कि हर कलर में डिज़ाइन की जाती हैं. लेकिन ब्लैक का कनैक्शन रायल लुक से है, इसलिए ये हर किसी भी फेवरेट लिस्ट में शामिल हो गया है.

4 हार्ट डिज़ाइन एंक्लेट 

इसमें मोटे ब्लैक थ्रेड के कार्नर पर हार्ट शेप का लौक लगाया जाता है. जो लौक का काम करने के साथसाथ एंक्लेट को होट लुक देने का काम करता है. इसे आप अपने पार्टनर के साथ डेट के दौरान भी पहन कर उन्हें अपने दिल का हाल बता सकती हैं . या फिर आप उन्हें कहें कि ये दिल सिर्फ तुम्हारा है और तुम्हारे लिए ही धड़कता है.

5 फ्लोरल डिज़ाइन 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Olizz Jewelry (@olizzjewelry)

फ्लोरल डिज़ाइन अधिकांश लड़कियों व महिलाओं की चोइज होता है. तभी तो वे कभी फ्लोरल प्रिंट का टॉप पसंद करती हैं तो कभी ड्रैस. उनकी इसी पसंद को देखते हुए आजकल मार्केट में ब्लैक फ्लोरल डिज़ाइन की एंक्लेट आने लगी हैं . जिसे वेलवेट व एम्बोइडरी से बनाया जाता है और आखिर में स्टोन्स से सजाया जाता है. जिसे देखकर बस देखने वाले देखते ही रह जाते हैं. अकसर इस तरह की एंक्लेट को कुछ यूनिक टाई करने वाली गर्ल्स ज्यादा टाई करती हैं.

6 क्रिस्टल एंक्लेट 

ये एंक्लेट भले ही थोड़ा सिंपल लुक देती है, लेकिन जब आप इसे पहनती हैं तो आपकी नजर खुद आपके पैरों पर से नहीं हटती है.  छोटे छोटे ब्लैक बीड्स से बनी होने के साथ इसे स्टाइलिश लुक देने के लिए इसके कॉर्नर्स पर सिल्वर सर्कुलर लोक्स लगाए जाते हैं. एंक्लेट में ये ऐसा डिज़ाइन है , जो हर किसी की नजरों में चढ़ जाता है.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta… में एक बार फिर दुल्हन बनेंगी Shivangi Joshi, ब्राइडल लुक हुआ वायरल

7 शेल्स स्टाइल एंक्लेट

इसमें थ्रेड की डोर पर थोड़ीथोड़ी जगह पर शेल्स लगाए जाते हैं , जो ड्रोप इफेक्ट देने के साथ एलिगेंट लुक देने का काम करते हैं. ये ट्रेडिशनल ड्रेसेज पर भी काफी जंचता है. इस डिज़ाइन में आपको डिफरेंट कलर ओप्शन्स चूज़ करने की चॉइस भी होती है. और काफी सस्ते भी होते हैं , जिसे हर कोई अफोर्ड कर सकता है.

8 फंकी स्टाइल 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amber Accessories (@desmosamber)

अगर आप फंकी चीजें टाई करना पसंद करती हैं तो एंक्लेट में आपके लिए ढेरों ऑप्शंस हैं.  जैसे आप डिस्को , पार्टीज के लिए लैस वाली, फंकी फैब्रिक से बनी ब्लैक एंक्लेट जरूर टाई करें. उसके साथ अटैच आपको ऑक्सिडिसेस फन पेंडैंटस मिल जाएंगे. जो आपके पार्टी के चार्म को और बढ़ाने का काम करेंगे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...