भारत में आभूषण को स्त्री से जोड़ा गया है. कहते हैं आभूषण के बिना स्त्री अधूरी है. फिर चाहें किसी भी आभूषणों को लेकर बात कर लें. वैसे भी गहनों का शौक हर महिला को होता है. बात अगर शादी पार्टी की करें तो पार्टी में एक दूसरे से खूबसूरत दिखना हर कोई चाहता है. गर्मियों में किस तरह के आभूषण आप पर फबेंगे इसका बहुत ध्यान रखना होता है. गर्मियों में महिलाएं हल्के गहनों को ज्यादा प्रिफर करती हैं. चलिए जानते हैं आप को किस तरह के गहने शूट करेंगे.

1. झुमकी

ज्यादातर स्त्रियों की पसंद झुमकी मानी जाती है. लहंगे और साड़ी में झुमकी बहुत अच्छा लुक देती है. इस ड्रेस में झुमकी न केवल संस्कृति बल्कि परंपरा का भी प्रतीक मानी जाती है. गर्मियों में आप साड़ी और सूट के साथ इस आभूषण को पहन सकती हैं. आप पर बहुत सुंदर लगेगा. 300 ₹ से 1000 ₹.

 

View this post on Instagram

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...