सफेद एक ऐसा रंग है जो या तो स्टाइल करना बहुत ही ज्यादा आसान होता है या बहुत ही ज्यादा मुश्किल. यह सब उस व्यक्ति पर निर्भर करता है जो सफेद रंग के कपड़ों को स्टाइल कर रहा हो. सफेद रंग के टॉप को स्टाइल करना फिर भी आसान होता है लेकिन सफेद रंग की जींस को स्टाइल करना थोड़ा टेढ़ा हो सकता है.
तो यदि आप फैशन की दुनिया में हैं और स्वयं को अपडेटेड रखना चाहती हैं और आपके पास एक सफेद रंग की जींस है तो आप आज के आर्टिकल के माध्यम से यह सीख सकती हैं कि उसे कैसे स्टाइल किया जा सकता है.
1. पूरे लुक को ही सफेद रखे :
यदि आप बाटम व टॉप दोनों ही चीजों को सफेद रखते हैं तो वह भी बहुत अच्छा लगता है. यह आपको बहुत ही ब्राइट लुक देगा और आप इसे पूरी गर्मियों में पहन सकती हैं.इस लुक में कोई आपको देखने से बोर भी नहीं होगा. जैसे सारे ब्लैक कपड़े पहनने पर आप पतले दिखाई देते हैं वैसे ही यदि आप सारे लुक को सफेद रखती हैं तो भी पतली नजर आएंगी. यह एक क्लासिक लुक है और बहुत ही रिफ्रेशिंग भी.
