त्योहारों का मौसम यानी रोशनी, उत्साह, दोस्तों और परिवारजनों का साथ और खूबसूरत दिखने का नशा. चाहे दीवाली की पार्टी हो या फिर भैयादूज की गैटटुगैदर हर लड़की इस अवसर पर स्टाइलिश और सुंदर दिखना चाहती है. तभी तो त्योहारों के सीजन में लड़कियां और

महिलाएं अपनी खूबसूरती और फैशन स्टाइल के लिए कितने ही टिप्स आजमाती हैं. ऐसे में सही ज्वैलरी कैरी करने का स्टाइल उन्हें दूसरों से बेहतर बनाने में मदद करता है. आप भी गौर्जियस दिखना चाहती हैं तो इन ज्वैलरी फैशन टिप्स पर ध्यान दें:

ड्रैस के हिसाब से पहनें ज्वैलरी

साड़ी के साथ कैसी हो ज्वैलरी: साड़ी के साथ सही ज्वैलरी पहनी जाए तो आप किसी अप्सरा से कम नजर नहीं आएंगी. साड़ी के साथ नजाकत भी बहुत जरूरी है. ज्वैलरी का चुनाव साडि़यों के टैक्स्चर व रंगों पर निर्भर करता है. हलके रंगों की साड़ी के साथ हलकी व भारी ज्वैलरी दोनों चल जाती हैं. मगर गहरे रंगों की साड़ी के साथ ज्वैलरी बहुत सावधानी से मैच करनी चाहिए.

मोतियों की यानी पर्ल ज्वैलरी सभी प्रकार की साडि़यों के साथ पहनी जा सकती है. साड़ी के साथ बहुत सारी ज्वैलरी एकसाथ न पहनें. भारी नैकपीस के साथ बहुत ही हलके इयर स्टड्स कैरी करें या फिर स्टड्स न ही पहनें. भारी झुमकों यानी डैंगलर्स के साथ खाली गला भी अच्छा लगता है. बस ध्यान रखें कि डिजाइनर ब्लाउज होना चाहिए.

साड़ी के साथ कभीकभी सिर्फ एक ज्वैलरी भी पहनी जा सकती है जो हाईलाइट हो जाती है. हैंडलूम कौटन साडि़यों के साथ अर्टिफिशियल ज्वैलरीज या फिर कोरल डैंगलर्स और ब्रेसलेट्स काफी सुंदर दिखते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...