त्योहारों का मौसम यानी मिलनेजुलने, खुशियां बांटने और सजनेसंवरने का मौका. इस मौके पर बनावशृंगार न केवल आप की खूबसूरती को निखारता है, बल्कि आप के मन में भी उत्सव का भाव उत्पन्न करता है. उत्सव का भाव आप के मन के साथसाथ आप के चेहरे को भी चमकातादमकाता रहे, इस के लिए दिल्ली प्रैस भवन में आयोजित फेब मीटिंग में ब्यूटी ऐक्सपर्ट व हेयरस्टाइलिस्ट सुमन सचदेवा ने दीवाली के अवसर पर मेकअप व हेयरस्टाइल से संबंधित कुछ टिप्स सुझाए ताकि दीवाली पर आप

दिखें खास आपका मेकअप:

चेहरे का मेकअप करने के लिए पहले चेहरे को बेस प्रदान करें. बेस प्रदान करने के लिए चेहरे पर फाउंडेशन लगाएं. फाउंडेशन का चेहरे की स्किन के रंग से 1 टोन हलका शेड लें. तैलीय स्किन के लिए वाटरबेस्ड फाउंडेशन लें तो शुष्क स्किन के लिए मौइश्चराइजरबेस्ड. युवतियां पैनस्टिक लें जबकि मैच्योर व ड्राई स्किन वाली महिलाएं औयलबेस्ड फाउंडेशन लें. चेहरे पर फाउंडेशन लगाने से पहले चेहरे व गरदन को क्लींजर से अच्छी तरह साफ करें. फिर हलके गीले चेहरे पर बेस को एकसार फैलाएं. अब लूज पाउडर व कौंपैक्ट लगाएं.

आंखों का मेकअप

अब बारी आती है आंखों के मेकअप की. दीवाली की जगमगाती रोशनी में रात की पार्टी के लिए. आईमेकअप करने से पहले पलकों पर हलके ब्रश से बारीबारी से फाउंडेशन व लूज पाउडर लगाएं. आईपैंसिल से ऊपर की पलकों पर पतली रेखा खींच कर उसे ब्रश द्वारा फैला दें ताकि आईलिड बड़ी दिखें. यदि आप मल्टीशेड का लहंगा या साड़ी पहन रही हैं, तो एक शेड का आईशैडो लगाएं व दूसरे कलर का लाइनर आंखों पर लगाएं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...