Happy Holi 2024: रंगों का त्योहार होली की हर तरफ धूम मची हुई है. देशभर में लोग त्योहार की तैयारी में जुट गए हैं. इस त्योहार का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है. इस त्योहार में लोग तरह-तरह के पकवान का आनंद लेते हैं. होली को देश के कई हिस्सों अलग-अलग नामों से जाना जाता है. इसे रंग पंचमी, फगुआ और कई नामों से जाना जाता है. आप इस त्योहार पर अपने प्रियजनों को बधाई संदेश भी भेज सकते हैं, ये मैसेज आपके रिश्ते में प्यार के रंग भरेंगे.
1. रंगों की वर्षा, गुलाल की फुहार
सूरज की किरणें, खुशियों की बौछार
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार !
2. चली पिचकारी, उड़ा गुलाल
रंग बरसे नीले, हरे, लाल
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार !
3. मिठाइयों का हो ओवर फ्लो, मस्ती हो कभी न लो
रंग और गुलाल का सुरूर छाया रहे,
पॉकेट में भरी माया रहेगुड़ लक की हो बौछार, आया होली का त्यौहार
