इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग के जरिए किसी के भी खाते में पैसे ट्रांसफर करना अब बेहद आसान हो गया है. अब आप कहीं से भी और कभी भी किसी के खाते में कितना भी रुपया ट्रांसफर कर सकते हैं. आज के समय में उपभोक्ताओं की अलग-अलग जरूरतों और राशि के मुताबिक इंटर बैंक ट्रांसफर, एनईएफटी, आरटीजीएस, आईएमपीएस, यूपीआई जैसे कई मनी ट्रांसफर विकल्प उपलब्ध हैं.

जानिए ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर के विकल्पों के बारे में

अगर आपको किसी भी व्यक्ति के बैंक के अकाउंट में पैसे भेजना हो तो आप इसके लिए एनईएफटी (नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर), आरटीजीएस (रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सिस्टम), आईएसपीएस (इंटरबैंक मोबाइल पेमेंट सर्विस), यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) और इंटर बैंक व इंटर एकाउंट मनी ट्रांसफर विकल्प में से किसी एक को चुन सकते हैं.

एनईएफटी

हम बैंक के काउंटर पर जाकर पैसा जमा करवाते हैं. नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर ठीक इसी तरह काम करता है. इसके जरिए आप सामान्य बैंकिंग कार्यदिवसों (वर्किंग डेज) में सुबह 8 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. दूसरे और चौथे शनिवार, रविवार या सार्वजनिक अवकाश के दिन, जब सामान्य बैंक भी बंद होते हैं, एनईएफटी से पैसे ट्रांसफर नहीं किए जा सकते हैं. एनईएफटी के तहत एक रुपए की राशि से लेकर 5 लाख रुपए तक फंड ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके लिए बैंक 2.5 रुपए से लेकर 25 रुपए तक चार्ज करते हैं.

आरटीजीएस

रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सिस्टम पैसे ट्रांसफर करने का तेज विकल्प है. इसके तहत 24 घंटे में कभी भी फंड ट्रांसफर किया जा सकता है. पैसे ट्रांसफर करने के तुरंत बाद से लेकर अधिकतम 2 घंटे के भीतर पैसा संबंधित खाते में जमा हो जाते हैं. अगर किन्ही वजहों से बैंक दो घंटों के भीतर यह राशि बैंक खाते में जमा नहीं कर पाते, तो यह राशि पैसा भेजने वाले के खाते में जमा हो जाती है. इसके लिए बैंक 25 रुपए से 50 रुपए तक चार्ज करते हैं. बैंकिंग टाइमिंग के बाद फंड ट्रांसफर के लिए अतिरिक्त चार्ज का भुगतान करना पड़ता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...