दुनिया में नोवल कोरोना वायरस से उभरी बीमारी कोविड-19 के कोहराम के चलते इंसानों के बीच यह आम चर्चा है कि क्या यह वायरस उनके जूतों, उनके बालों, उनके कपड़ों और अख़बार के ज़रिए भी उनके घरों में पहुंच रहा है. इस संबंध में वायरस रोग विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों के कथनों पर गौर करना चाहिए. हालांकि, हमें व आपको हर हालत में सावधानी बरतने की ज़रूरत है.

औफ़िस से या किसी दुकान से ख़रीदारी करके लौटने के बाद क्या हमें अपने कपड़ों को धोना चाहिए और शौवर लेना चाहिए?

कोविड-19 की महामारी के कारण सभी लौकडाउन या सामाजिक दूरी बनाए रखने का अनुभव कर रहे हैं और बहुत ही ज़रूरत के कारण घर से बाहर निकलते हैं. उसके बाद जब घर लौटते हैं तो, विशेषज्ञों का मानना ​​है कि कपड़ों को धोना या शौवर लेना जरूरी नहीं है. हालांकि, आप को हमेशा अपने हाथों को अच्छी तरह से धोना चाहिए.

यह सच है कि संक्रमित व्यक्ति की छींक या खांसी हवा में मौजूद छोटे-छोटे कणों के जरिए वायरस को फैला सकती है, लेकिन उनमें से ज्यादातर कण ज़मीन पर गिर जाते हैं.

ये भी पढ़ें- #corornavirus: और भी ज्यादा रहें सचेत, बदल रहे हैं कोरोना के लक्षण

ध्यान दें, शोध से पता चला है कि कुछ बहुत ही छोटे कण आधे घंटे तक हवा में उड़ सकते हैं, लेकिन वे एकदूसरे से चिपके नहीं होते हैं और कपड़ों में नहीं चिपकते हैं. एक छोटी बूंद जो थोड़ी देर के लिए हवा में तैर सकती है, एयरोडायनामिक्स की वजह से कपड़ों पर नहीं टिक सकती. वर्जीनिया टैक के एक एयरोसोल वैज्ञानिक लिनसी मैर का कहना है, “बूंदें काफ़ी छोटी होती हैं, इतनी, कि वे आपके जिस्म और कपड़ों के चारों ओर हवा में तैरती हैं.”

डाक्टर मैर ने अपनी बात को साफ करते हुए कहा कि इसे समझने का सबसे अच्छा तरीक़ा यह है कि ये बूंदें व्यक्ति के चारों ओर स्ट्रीमलाइन यानी वायुप्रवाह का अनुसरण करती हैं, क्योंकि हम अपेक्षाकृत धीमी गति से चलते हैं या हिलते हैं. ये धूल के उन छोटेछोटे कणों की तरह होती हैं जो धीमी गति से हवा में उड़ती रहती हैं, लेकिन हमें दिखाई नहीं देतीं और हमसे टकराती नहीं हैं.

सो, अगर आप शौपिंग कर रहे हैं और किसी ने आप पर छींक दिया, तो आप घर वापस लौटकर कपड़े बदलना और स्नान करना चाहेंगे.  लेकिन आपको हड़बड़ाने की ज़रूरत नहीं है, बल्कि घर लौटते समय पूरी तरह से शांति से रहें इसलिए कि आपका धीमे चलने वाला शरीर हवा और वायरस के कणों को आपके कपड़ों से दूर धकेल रहा होता है, यह फ़िज़िक्स यानी भौतिकी का आसान फ़ार्मूला है.

ये भी पढ़ें- #coronavirus: क्या ac चलाने से बढ़ सकता है कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा?

क्या वायरस हमारे बालों पर भी चिपक सकता है?

आप अगर सामाजिक दूरी का ख़याल रख रहे हैं तो आपको अपने बालों या दाढ़ी पर वायरस के कणों के बारे में चिंतित होने की ज़रूरत नहीं है. यहां तक ​​कि अगर कोई आपके सिर के पीछे छींकता है, तो भी बहुत ही कम संभावना है कि आपके बालों पर लगने वाली बूंदें आपके संक्रमित होने का कारण बन जाएं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...