अधिकतर महिलाएं पहले परिवार की देखभाल के बाद स्वयं की देखभाल करती हैं इसका यह परिणाम होता है कि कई बार परिवार के सदस्यों की देखभाल की व्यस्तता में वह स्वयं की देखभाल करना ही बंद कर देती हैं. यही कारण है कि दुनियाभर में एडवांस स्टेज में कैंसर के निदान पर सुई महिलाओं की ओर इशारा करती है. यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है, विशेष रूप से कैंसर के लिए, जिसे जल्दी पता चलने पर रोका जा सकता है या ठीक किया जा सकता है.

महिलाओं को अपने स्वास्थ्य को लेकर कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है जो उन्हें पुरुषों की तुलना में कुछ स्थितियों और बीमारियों के विकसित होने के हाई रिस्क में डालती हैं. इसलिए, महिलाओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना अत्यंत आवश्यक है. इनमें से एक ओवेरियन कैंसर है, जहां शुरुआती पहचान से रोग का निदान और सफल उपचार की संभावना होती है. केरल के कार्किनोस हेल्थकेयर के स्त्री रोग ऑन्कोलॉजिस्ट, डॉ अश्वथी जी नाथ कहती है कि स्त्री रोग संबंधी कैंसर से पीड़ित महिलाओं में ओवेरियन कैंसर, मृत्यु का सबसे प्रमुख वजह होता है और ये महिलाओं में अक्सर मृत्यु का पांचवां सबसे बड़ा कारण है. भारत में ओवेरियन कैंसर के मरीज 2020 में 3,886 मिले, जो अनुमानित घटना के अनुसार 2025 में बढ़कर 49,644 होने की उम्मीद है, यह महत्वपूर्ण है कि ओवेरियन कैंसर का जल्द पता लगाया जाए.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...