कोरोना महामारी के लिए 16 जनवरी से हॉटस्पॉट बने मुंबई में टीकाकरण शुरू हो चुका है, जिसमे सबसे पहले हेल्थ वर्कर्स को लगाये जा रहा है, लेकिन यहाँ हेल्थ वर्कर्स भी दुविधा में है कि वे टिका लगाये या नहीं. यही वजह है कि मुंबई में भी कुछ मात्रा में वैक्सीन की कुछ डोजेस नष्ट हुई है. वैक्सीनेशन के लिए पूरे देश में अभी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया (SII) की ऑक्सफ़ोर्ड कोविशिल्ड और भारत बायोटेक की स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सीन को मान्यता दी गयी है. हालांकि दोनों ही वैक्सीन के कुछ साइड इफ़ेक्ट देखे जाने की वजह से पहले भारत बायोटेक ने फैक्टशीट जारी कर कुछ खास लोगों को टीका लेने से मना किया है, जबकि बाद में सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया ने भी फैक्टशीट जारी कर कुछ को टीका न लगाने की सलाह दी है.
COMMENT