इस डिजिटलाइजेशन के दौर ने हमारी जिन्दगी को बहुत ही आसान बना दिया है . आज हर इंसान रफ्तार को पसंद करता है और यही कारण है कि वो हर बात का जवाब जल्द से जल्द चाहता है . यही कारण है कि आज विभिन्न ऐप्स बहुत ही तेज़ी से लोकप्रिय हो  चाहे वो ट्रेवलिंग हो , कौलिंग या फिर चैटिंग  हर चीज के लिए आज बहुत सारे ऐप्स आ गए है जो आज - कल बहुत ज़्यादा पौपुलर हो गए हैं . लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसे भी कई एप्स हैं जो आपको कंसीविंग के लिए सही टाइमिंग के अलावा अन्य भी बहुत सी उपयोगी जानकारियां भी देते हैं. इस बारे में इस बारे में फर्टिलिटी एंड आईवीएफ एक्सपर्ट डौ. प्रीती गुप्ता (फर्स्ट स्टेप आईवीएफ क्लिनिक ) बता रही हैं विस्तार से .

1. फर्टिलिटी फ्रेंड

यह सटीक रूप से आपके अंडाणु की तारीख और फर्टाइल दिनों का अनुमान लगा लेता है . इतना ही नहीं यह ऐप आपके शरीर के तापमान, ग्रीवा द्रव इत्यादि जैसे प्रजनन के लक्षणों की व्याख्या भी करता है.

इसके अलावा इसमें आप एक अलार्म का उपयोग कर सकते हैं जो आपको दैनिक प्रविष्टि में फ़ीड करने की याद दिलाता है. आप वीडियो, क्विज़, ईपुस्तक, ट्यूटोरियल आदि जैसे शैक्षणिक संसाधनों द्वारा उसी विषय पर अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं.

2. ग्लो ओव्यूलेशन और फर्टिलिटी ट्रैकर

यह  एप आपको गर्भावस्था की योजना बनाते समय आपकी प्रजनन क्षमता पर एक टैब रखता है. मासिक धर्म, मूड स्विंग आदि से से सम्बंधित जानकारियां देता है . यह बहुत लाभकारी है तथा अगर आप यदि आईवीएफ उपचार से गुजर रहे हैं

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...