पहले टैटू गुदवाना जहां महंगा और पेनफुल होता था, वहीं अब यह पेनलैस बन चुका है. वैसे भी लोग खुद को कूल, मौर्डन दिखाने के लिए असहनीय दर्द को भी बरदाश्त कर लेते हैं. टैटू बनवाना मानो आज एक रिवाज की तरह हो गया है. टैटू की दीवानगी का आलम इस तरह है कि कपल्स अपने प्यार को जताने के लिए स्किन पर एकदूसरे का नाम तक लिखवा लेते हैं. कुछ अपनी पर्सनैलिटी टैटू के जरीए दिखाना पसंद करते हैं तो कुछ ऐसे भी लोग हैं जो स्किन पर अनेक तरह की कलाकृति तक बनवा लेते हैं.
COMMENT