वक्त के साथ घरों में गैर जरूरी चीजें भी बढ़ती जाती हैं. जब घर में जगह कम पड़ने लग जाएं, तो सबसे पहले इन्हे हटाएं.

हैंगर्स-

जो हैंगर्स यूज में नहीं आते हों उन्हें तुरंत हटाएं और अपने कपड़ों को सांस लेने की जगह दें. खासकर वायर से बने हुए हैंगर्स जिनसे नाजुक कपड़े खराब होने का डर बना रहता है.

कागज-

जरूरी जानकारी तो अब ऑनलाइन ही मिल जाती है और कागजात का इधर-उधर पड़े रहना भी सही नहीं होता है. क्रेडिट कार्ड और टैक्स डॉक्युमेंट्स के अलावा अन्य सभी गैरजरूरी कागज डस्टबिन में डाल दें.

प्लास्टिक चम्मच-

चीप प्लास्टिक चम्मच और कांटे तुरंत फेंक दें. जरूरत पड़ने पर एक पैकेट मैचिंग कांटे और चम्मच खरीदने से आपका बैंक अकाउंट खाली नहीं होगा. इसलिए इस तरह की चीजें सहेजने की आदत तुरंत बदलें.

मैगजीन-

खास रेसिपीज के लिए मैगजीन का ढेर कमरे में रखा हुआ है लेकिन क्या वाकई अब आप इन्हें उठाकर रेसिपीज बनाएंगी? शायद नहीं. मैगजीन व कैटलॉग्स के ढेर को बाहर कर दें.

कंटेनर-

ढक्कन का या कंटेनर का पार्टनर नहीं है या कहीं गुम हो गया है तो ये जादू से वापस तो आएगा नहीं इसलिए इन्हे सहेजना बंद कर दें. कायदे के सेट वाले कंटेनर और मैचिंग लिड्स ही घर में रखें.

मग्स-

हर घर में कई तरह के मग्स होते हैं. अपने फेवरेट मग्स के अलावा अन्य जगह भरने वाले मग्स किसी जरूरतमंद को दे दें तो बेहतर होगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...