महानगर की भीड़-भाड़ और कंक्रीट के जंगलों में बदलते शहरों के कारण घर में रंगबिरंगे फूलों और हरियाली से भरा खूबसूरत गार्डन मानो सपने जैसा हो गया है. लेकिन अगर आप के पास छत है, तो अपने इस सपने को आसानी से पूरा कर सकते हैं और गार्डन में बैठ कर ताजा हवा का आनंद ले सकते हैं. हालांकि टैरेस गार्डन के नाम पर लोग थोड़ा हिचकिचाते हैं, क्योंकि आमतौर पर उन्हें यही लगता है कि एक तो यह काफी खर्चीला होता है, दूसरे गार्डन की वजह से घर में सीलन आने का डर रहता है. लेकिन अब ऐसा नहीं है, क्योंकि कई ऐेसे विकल्प हैं, जिन से आप घर में सीलन को आने से भी रोक सकती हैं और बहुत कम खर्च में ही टैरेस गार्डन बना सकती हैं. जानें कैसे:

वेस्ट मैटीरियल से शुरुआत

टैरेस गार्डन के कौन्सैप्ट की शुरुआत इसलिए हुई थी कि कई बार छत का प्रयोग ही नहीं हो पाता था. वहां घर का बेकार सामान डंप कर दिया जाता था. छत के बेहतर प्रयोग के अलावा घर में जो वेस्ट मैटीरियल बेकार रखा होता है, उस का भी यूज हो सके यानी घर की इतनी बड़ी स्पेस की वैल्यू भी निकले और वह यूज में भी आ सके.

घर में प्लास्टिक, स्टील आदि के कई खाली कंटेनर्स होते हैं. उन का प्रयोग प्लांटर के रूप में करते हैं या फिर जैसा कि बीयर की खाली बोतलों से हम ने फीचर वाल बनाई है. इस में लाइट वगैरह भी डाली जाती है. घर में लकड़ी का काम होता है. कई बार लकड़ी बच जाती है. ऐसे में पाइन वुड जो टर्माइडपू्रफ (दीमक) और वाटरपू्रफ होती है, उस का यूज भी कर सकते हैं. आर्टिफिशियल प्लांट्स का भी प्रयोग करते हैं. चूंकि टैरेस पर कई तरह की सर्विसेज भी होती हैं जैसे टंकी, पाइप आदि. इन को कैसे छिपाया जाए, टेबल को कैसे सैट किया जाए आदि पर भी ध्यान दिया जाता है. हम टैरेस गार्डन को ऐसे बनवाते हैं कि उस में खर्चा कम आए और ज्यादा से ज्यादा लोग उसे अपनी छत पर बनवा सकें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...