कोरोना ने अच्छेअच्छों की कमर तोड़ कर रख दी है. इसलिए इस दीवाली लेनदेन के चक्कर में अपनी पौकेट पर बोझ न डालें, बल्कि जो भी खरीदना है खुद के लिए खरीदें. अपने घर को, अपनी स्टडी टेबल को, अपने घर के इंटीरियर को नया रूप दें ताकि आप का पैसा आप के घर में ही रहे और आप अपना घर भी खूबसूरत बना सकें. यह समय ऐसा नहीं है कि हम सोशल डिस्टैसिंग को ब्रेक कर के बाहर जाएं, लोगों से मिलेंजुलें, शौपिंग करें, गिफ्ट्स खरीदें और एकदूसरे को दें.

इतने साल आप ने त्योहार दूसरों के लिए मनाए हैं, दूसरों के लिए गिफ्ट्स खरीदे हैं, लेकिन इस बार आप गिफ्ट्स अपने लिए खरीदें. यकीन मानिए आप को ऐसा कर के अलग ही खुशी होगी, क्योंकि आप इस बार खुद के लिए जो सोच पा रही हैं.

किचन को दें स्टाइलिश लुक

घर में किचन ऐसी जगह होती है, जहां हम अपनों की हैल्थ का खास ध्यान रखते हैं और महिलाओं का तो अधिकांश समय किचन में ही बीत जाता है. ऐसे में अगर आप की तरह आप की किचन भी स्टाइलिश होगी तो आप को वहां काम करने में ज्यादा मजा आएगा, साथ ही आप का किचन आप के घर के लुक को भी बदल देगा. क्योंकि आजकल ओपन मौडलर किचन का जो चलन है.

ये भी पढ़ें- डिशवौशर में बर्तन धोने से हो सकते हैं ये 7 नुकसान

तो फिर इस दीवाली अपनी किचन को दें न्यू लुक. इस के लिए आप अपनी किचन में एडवांस्ड कंटेनर्र्स रख सकती हैं. अभी तक आप दालों, मसालों को सिंपल से कंटेनर्स में रखती होंगी, लेकिन अब आप इन्हें कटिंग एज ट्विस्टर एयरटाइट कंटेनर्स में, 4 ग्रिड एयरटाइट कंटेनर्स, जिन में एक कंटेनर में एक साथ 4 चीजें रखी जा सकती हैं. साथ ही आप किचन में मसालादानी रखने के बजाय वुडन मूविंग कंटेनर रख सकती हैं, जो दिखने में स्मार्ट होने के साथसाथ आप के काम को भी इजी बनाता है. कुछ कंटेनर्स ऐसे होते हैं जिन पर पहले से ही मसालों व दालों के नाम लिखे होते हैं, जिन्हें खरीद कर किचन को स्मार्ट लुक देने के साथसाथ अपने किचन वर्क को भी स्मार्टली हैंडल कर सकती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...