चश्मे पर स्क्रैच पड़ जाने की वजह से हमें नया चश्मा बनवाना पड़ता है, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे, जिसका इस्तेमाल करके आप चश्मों पर पड़ने वाले स्क्रेच को आसानी से दूर कर सकते हैं. तो आइए आपको बताते हैं कैसे करें चश्मों पर लगने वाले स्क्रैच को दूर…
1. नारियल का जमा हुआ तेल करे इस्तेमाल
प्लास्टिक आई रिपेयर के लिए, नारियल का जमा हुआ तेल या फिर मोम काम आ सकता है. इनको लगाने के बाद चश्में को कपड़े से पोंछ दीजिए.
2. टूथपेस्ट है बेस्ट
घर में आपका टूथपेस्ट इस कार्य को आसानी से कर सकता है. एक कपड़े से टूथपेस्ट ले कर चश्में के स्क्रैच वाले स्थान पर धीरे धीरे रगडिए और देखिए कि निशान हल्का हो चुका होगा.\
ये भी पढ़ें- सोलो ट्रिप न भूलें बातें
3. मैटर पौलिश से चमकाएं चश्मा
आप जिससे अपनी कार के शीशे को साफ करती हैं, यानी की विंडशीट वाटर रैपेलेंट के दा्रा स्क्रैच को साफ कर सकती हैं. इसके अलावा मेटल पौलिश से भी यह कार्य बड़ी आसानी से किया जा सकता है.
4. बेकिंग सोडा करें इस्तेमाल
थोड़ा सा बेकिंग सोड़ा और पानी लेकर पेस्ट तैयार करें और उसे स्क्रैच वाले स्थान पर लगा दें. इससे आपके चश्में बिल्कुल ब्रैंड न्यू लगने लगेगें.
5. बेबी शैंपू का करें इस्तेमाल
एक बूंद बैबी शैंपू लेकर एक सूती कपड़े की मदद से इसे अपने चश्मे पर पड़े स्क्रैच पर रब करें. इस शैंपू में केमिकल नहीं होता है और केमिकल फ्री साबुन लेंस को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. साथ ही शीशे पर से स्क्रैच दूर हो जाते हैं.
6. एल्कोहल है सही तरीका
आप अपने चश्मे को साफ करने के लिए आप एल्कोहल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इसके लिए एक माइक्रोफाइबर कपड़े या सूती कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं. एल्कोहल की कुछ बूंदे लेकर कपड़े पर लेकर इनसे आप अपने चश्मों को रब करें. इससे आपके शीशे साफ हो जाएंगे. [ये भी पढ़ें: बोतल का पानी खुलने के बाद कितने समय तक पीने लायक रहता है.
ये भी पढ़ें- जब सोलो ट्रिप पर निकलें अकेली महिलाएं
7. सफेद सिरका
आपके चश्मे को साफ करने के लिए किचन में मौजूद व्हाइट विनेगर या सफेद सिरका का इस्तेमाल कर सकते हैं. सफेद सिरका में थोड़ा बेकिंग सोडा मिला लें. इससे चश्में को रब करें और स्क्रैच से निजात पाएं.
कभी कभी रेफ्रिजरेटर में अपने चश्मे को रखने से और उस पर बर्फ के थक्को को हटाने पर भी खरोंच कम हो जाती है. इसको आप आजमा सकती हैं.
 
             
             
             
           
                 
  
           
        



 
                
                
                
                
                
                
               