डेटिंग तो आज जैसे एक स्टेटस सिंबल बन गया है. गर्ल्स में तो वैसे भी डेटिंग को ले कर काफी क्रेज देखने को मिलता है. यह क्रेज उन्हें अपनी ड्रैसेज को ले कर होता है कि क्या ड्रैस पहनें जो कुछ अलग लुक दे. सब से पहले तो जान लें कि ऐसी ड्रैस और ऐक्सैसरीज ही चुनें जो मौके और टाइम के अनुसार हो. अब आप को घंटों समय बरबाद करने की जरूरत नहीं है. यहां हम आप को बता रहे हैं कि कैसे आप अपने आउटफिट्स के जरिए अपनी डेट को यादगार बना सकती हैं :

लंच डेट

यदि आप अपने बौयफ्रैंड के साथ लंच पर जा रही हैं, तो ऐसा लुक अपनाएं जो भारीभरकम महसूस होने के बजाय आरामदायक और स्टाइलिश हो. शौर्ट स्कर्ट और टौप भी पहन सकती हैं या फिर जींस के साथ कट स्लीव्स टौप आप को एक स्टाइलिश लुक देगा.

कलर

ड्रैस का कलर हमेशा ऐसा चुनें, जो आप पर फबता हो. वैसे गरमियों में हलके कलर काफी अच्छे लगते हैं. यदि आप पर शोख और चटक कलर अच्छे लगते हैं, तो जरूर ट्राई करें, ऐसे रंगों में आप खिलीखिली नजर आएंगी.

मेकअप

लंच पर जाते समय न्यूड कलर्स का इस्तेमाल करें, क्योंकि दिन में ज्यादा ब्राइट कलर्स अच्छे नहीं लगते हैं.

ऐक्सैसरीज

यदि आप गर्ली लुक चाहती हैं, तो बालों में हेयर बैंड या हलका सा पफ बना सकती हैं. इस के साथ हलकीफुलकी ज्वैलरी व वेज हील्स सैंडिल ही पहनें.

डिनर डेट

डेट पर जाना है और साथ ही डिनर भी है, तो कुछ ऐसी ड्रैस पहनें जो आप के लुक पर असर डाले साथ ही आप की फिगर को भी उभारे. इस के लिए आप वन पीस ड्रैस ट्राई कर सकती हैं. मौके को देखते हुए यह ड्रैस आप पर काफी फबेगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...