अगर आप वेडिंग सीजन के किसी फंक्शन के लिए कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं तो मार्केट में कईं औप्शन आ गए हैं. आज हम आपको मार्केट में मौजूद कुछ ऐसे औप्शन बताएंगे, जिसे आप शादी हो या पार्टी किसी में भी ट्राय कर सकते हैं.

1. मरसाला गाउन

इस मौके के लिए यह गाउन भी परफैक्ट है. यह गाउन कांस फिल्म महोत्सव में ऐश्वर्या ने पहना था. तभी से यह दुलहनों के बीच खासतौर पर पौपुलर हो गया. इस गाउन में कमर से ले कर नीचे तक फ्लेयर होती हैं जो एकदूसरे को ढकती सी नजर आती हैं.

 

View this post on Instagram

 

✨❤️20 years with Longines?? Super Precious n Super Special ?✨

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on

2. टैल गाउन

आप सगाई के फंक्शन में टैल गाउन पहन सकती हैं. यह थोड़ा ज्यादा हैवी होता है. लेकिन आप इसे लाइट ऐक्सैसरीज और मेकअप के साथ पहन सकती हैं. इस के साथ जूड़े के बजाय सौफ्ट कर्ल ट्राई करें.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: परफेक्ट बौडी लैंग्नेज से पाएं खूबसूरत लुक  

3. तफीता गाउन

इस दिन कुछ नया प्रयोग करना चाहती हैं तो जरदोजी वर्क तफीता गाउन पहली पसंद बन सकता है. यह एक फुललैंथ गाउन होता है, जिस में बीच में 2 जरदोजी के काम की बैल्टें लगी होती हैं, जो इसे बाकी ड्रैसेज से बिलकुल अलग बनाती हैं. यह फुललैंथ ही होता है और बाजुओं पर भी जरदोजी का ही हैवी काम होता है. इस के साथ एक हैवी दुपट्टा ले सकती हैं, जो इस ड्रैस को परफैक्ट वैडिंग ड्रैस का लुक देगा.

4. डबललेयर जौर्जेट ड्रैस

 

View this post on Instagram

 

Outfit @Raishmacouture Style my @anusoru Hair & Make up @cashmakeupartistry ? @shutterstrings

A post shared by mon (@imouniroy) on

यह ड्रैस प्योर रैड कलर की होती है. इस में जौर्जेट का प्लेन रैड कलर का फ्लेयर वाला लहंगा होता है और उस के ऊपर जौर्जेट का ऐंब्रौयडरी वाला उसी कलर का कुरता होता है. दुपट्टा भी ऐलिगैंट होता है. इस के साथ हैवी ज्वैलरी अच्छी लगती है.

ये भी पढ़ें- कर्वी फिगर वाली दुल्हन के लिए परफेक्ट है मोनालिसा का ये लुक

5. फ्लोरलैंथ अनारकली

अनारकली काफी लंबे समय से चलन में है. यह अभी भी दुलहनों को भाता है. यह ड्रैस पूरे लुक को बदल कर एक शाही लुक प्रदान करती है. फ्लोरलैंथ अनारकली को आप चाहें तो संगीत, मेहंदी, कौकटेल आदि मौकों पर भी पहन सकती हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...