अगर आप वेडिंग सीजन के किसी फंक्शन के लिए कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं तो मार्केट में कईं औप्शन आ गए हैं. आज हम आपको मार्केट में मौजूद कुछ ऐसे औप्शन बताएंगे, जिसे आप शादी हो या पार्टी किसी में भी ट्राय कर सकते हैं.
1. मरसाला गाउन
इस मौके के लिए यह गाउन भी परफैक्ट है. यह गाउन कांस फिल्म महोत्सव में ऐश्वर्या ने पहना था. तभी से यह दुलहनों के बीच खासतौर पर पौपुलर हो गया. इस गाउन में कमर से ले कर नीचे तक फ्लेयर होती हैं जो एकदूसरे को ढकती सी नजर आती हैं.
2. टैल गाउन
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
गृहशोभा से और
