फैस्टिवल्स में साङी खरीदने का प्लान बना रही हैं, तो बाजार में साड़ियों की कई रेंज उपलब्ध हैं. मगर आजकल सब से अधिक जो साड़ी ट्रेंड में है वह है हैंडलूम साड़ी. हैंडलूम साड़ियां कारीगरों के द्वारा हाथों से बनाई जाती हैं. इन की बड़ी विशेषता यह है कि इन में प्रयोग किया जाने वाला मैटीरियल ईको फ्रैंडली और नैचुरल होता है. साथ ही ये साड़ियां कभी भी आउट औफ फैशन नहीं होतीं.

इसलिए इन पर खर्च किया गया पैसा कभी भी अखरता नहीं है. पर कई बार ऐसा होता है कि हम अच्छीखासी महंगी साड़ी खरीद लाते हैं पर घर आ कर हमें उस का कलर या डिजाइन पसंद नहीं आता.

कुछ इसी तरह की समस्याओं से बचने के लिए हम आप को कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिन का ध्यान रख कर आप बेझिझक हैंडलूम साड़ियां खरीद सकती हैं :

क्या होता है हैंडलूम

लकड़ी का लूम जिस पर कई प्रकार और रंगों के धागों के द्वारा कारीगरों के हाथों से साड़ी की बुनाई की जाती है उसे हैंडलूम कहा जाता है. चूंकि लूम पर हाथों से बुनाई की जाती है इसलिए इसे हैंडलूम साड़ी कहा जाता है.

हाथों से बनाए जाने के कारण ही इन साङियों की डिजाइन और क्वालिटी मशीन पर बनी साड़ियों से अलग होती हैं और इसलिए इन्हें पहन कर आप भीड़ में भी अपना अलग व्यक्तित्व बना लेते हैं क्योंकि इन की कभी भी नकल नहीं हो सकती.

कलर हो सब से खास

हर रंग हर इंसान पर नहीं फबता. फेअर या पेल कौंप्लैक्शन पर ब्राइट रंग और मैरून, डार्क पिंक, ग्रीन कलर डस्की या सांवले रंग पर खूब फबते हैं. इसलिए साड़ी खरीदते समय अपनी स्किन टोन का ध्यान जरूर रखें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...