झुमके चाहे बरेली के हों या फिर कहीं और के, ये महिलाओं की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं. बात जब ज्वैलरी की होती है तो हमारा ध्यान सब से पहले लेटैस्ट टैंड पर जाता है कि इन दिनों क्या नया चल रहा है यानी किस तरह की ज्वैलरी फैशन में है.

औरा ज्वैलर्स के सेल्स होस्ट मनीष भोला और श्री हरि डायजेम्स ज्वैलर्स के विनय बता रहे हैं कि इन दिनों किस तरह की ज्वैलरी मार्केट में उपलब्ध है. आप अपने बजट और पसंद के अनुसार ज्वैलरी चुन कर खुद को डिफरैंट लुक में पेश कर सकती हैं.

ऐंटीक ज्वैलरी का क्रेज

ऐंटीक ज्वैलरी का फैशन कभी पुराना नहीं होता. इन दिनों भी इस के गहने ट्रैंड में हैं. ऐंटीक लुक में गोल्ड के साथ कुंदन, पोलकी और मीना जड़े गहने चलन में हैं. ओल्ड डिजाइनों में माथापट्टी, झूमर, वोरला आदि महिलाओं की पहली पसंद हैं. हैंडीक्राफ्टेड चिताई वर्क ऐंटीक ज्वैलरी सब से खास है. फिनिश्ड वर्क वाली ऐंटीक ज्वैलरी पहन कर आप फैशनेबल लुक पा सकती हैं.

प्लैटिनम की सादगी

प्लैटिनम की सादगी इस की खास पहचान है. इन दिनों प्लैटिनम में फ्लोरल डिजाइनों का चलन है. प्लैटिनम में लव बैंड और कपल बैंड फैशन में हैं. शादी की सालगिरह पर एकदूसरे को गिफ्ट देने के लिए ये बैस्ट औप्शन हैं.

इन रिंग्स की खास बात यह है कि इन में पुरुष और महिला दोनों के लिए एक ही तरह के डिजाइन होते हैं. युवाओं में यलो गोल्ड और प्लैटिनम फ्यूजन रिंग्स का काफी क्रेज है. इन दिनों 18 कैरेट गोल्ड के साथ इंडोवैस्टर्न डिजाइन के प्लैटिनम रिंग्स, प्लैटिनम इयर रिंग्स और प्लैटिनम पैंडेंट फैशन में हैं.

आजकल प्लैटिनम वाचेज भी ट्रैंड में हैं. एक सिंपल प्लैटिनम वाच से आप खुद को ऐलिगैंट लुक दे सकती हैं.

हीरा है सदा के लिए

डायमंड औलटाइम फेवरेट है. डायमंड में सिंपल और सोबर गहने खास हैं. इन दिनों डायमंड में रिंग, पैंडेंट और नथ का फैशन है. लोट्स डिजाइंस के इयररिंग्स और ईगल डिजाइंस के रिंग्स ट्रैंड में हैं.

कस्टमर्स को क्रिसकौस डिजाइन के यूनीक और आकर्षक क्राफ्टेड कड़े काफी लुभा रहे हैं. डायमंड के गहने हर तरह की ड्रैस पर अच्छे लगते हैं. आप इन्हें फौर्मल और कैजुअल दोनों तरह की ड्रैसेज के साथ कैरी कर सकती हैं.

सोने का सुनहरापन

गोल्ड का फैशन कभी पुराना नहीं होता. चाहे इस की कीमत कितनी भी क्यों न बढ़ जाए. आज भी गोल्ड ही दुलहन की पहली पसंद है. गोल्ड में राजकोट डिजाइन, साउथ टैंपल डिजाइन के इयररिंग्स व झुमके ट्रैंड में हैं. गोल्ड में ट्रेडिशनल डिजाइन, कुंदन जडि़त गहने, घुंघरी कड़ा, पोलकी डिजाइन के पैंडेंट व ब्राइडल सैट फैशन में हैं.

चांदी की चमक

अलगअलग वैराइटी के गहने आने के बावजूद चांदी की चमक फीकी नहीं पड़ी है. अभी भी चांदी फैशन में है. चांदी में परसोना डिजाइन फैशन में है. वीट वर्क के ब्रेसलेट से आप अपने हाथों की खूबसूरती को निखार सकती हैं. चांदी में टो रिंग्स और ऐंकलेट (पायल) भी फैशन में हैं. चांदी में बाला और फुलडिजाइन के हैवी इयररिंग्स ट्रैंड में हैं.

फैशन ट्रैंड्स

  1. झुमके व लंबे इयररिंग्स फैशन में हैं. झुमकों में मुगल डिजाइन और टैंपल डिजाइन महिलाओं को लुभा रहे हैं.
  2. राजामहाराजाओं के जमाने की ज्वैलरी भी इन दिनों फैशन में है. शादी, पार्टी या त्योहारों के मौसम में इस तरह के डिजाइन वाले गहने आप की खूबसूरती को निखारते हैं.
  3. बड़े, बोल्ड और ब्राइड गहने इस साल सीजन में हैं. अपने फेसकट को ध्यान में रख कर ही ऐसी ज्वैलरी खरीदें.
  4. आजकल नथ का भी फैशन है. पोलकी, कुंदन जड़ी नथ व प्लेन नथ दोनों इन फैशन हैं.
  5. पीकौक डिजाइन ऐवरग्रीन हैं. पीकौक डिजाइन के इयररिंग्स व पैंडेंट फैशन में हैं.
  6. इस सीजन में फ्लौवर डिजाइन खास हैं, जिन में इयररिंग्स, अंगूठियां और कड़े फैशन में हैं.
  7. कुंदन जडि़त रजवाड़ा डिजाइन की भी काफी मांग है.
  8. कौकटेल रिंग्स भी ट्रैंड में हैं. पैंडेंट और इयररिंग्स का फैशन है. शाम की पार्टी में इस तरह की ज्वैलरी फैशन स्टेटमैंट है.
  9. आर्म बैंड, टो रिंग, पायल, हेयर क्लिप, कमरबंधनी का भी फैशन है. ये सारे ग्लैमरस गहने हैं, जो आप को सैक्सी लुक देते हैं.
  10. ऐनिमल शेप्ड ज्वैलरी भी फैशन में है. यह खासतौर पर जंगल थीम पर बेस्ड होती है. इस के गहनों को दिन की भी और शाम की भी पार्टी में अलगअलग ड्रैस के साथ आसानी से कैरी किया जा सकता है.
  11. कालेज गर्ल्स के लिए बटन इयररिंग्स और चोकर बटन इयररिंग्स फैशन में हैं. इन्हें वैस्टर्नइंडियन दोनों तरह की ड्रैसेज के साथ पहना जा सकता है. अगर आप साड़ी पहन रही हैं, तो चोकर बटन इयररिंग्स उस पर खूब फबेंगे.

तो इस बार जब अपने लिए ज्वैलरी खरीदने जाएं तो इन टिप्स को ध्यान में जरूर रखें क्योंकि आप की खूबसूरत ड्रैस के साथ जब तक लेटैस्ट ट्रैंड की मैचिंग ज्वैलरी नहीं होगी तब तक परफैक्ट लुक नहीं मिलेगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...