"दो गज दूरी....मास्क है जरूरी" चूंकि इस वक्त कोरोना अपने चरम पर है तो मास्क की अहमियत कितनी है ये तो सभी जानते हैं और दुनिया भर में मास्क की बिक्री भी बहुत तेजी के साथ हो रही है. इस वक्त मास्क की मांग सबसे ज्यादा है. मास्क ना लगाना तो आज के कोरोना काल में एक गुनाह सा लगता है. सड़को पर अगर आप बिना मास्क के हैं तो आपका चालान तक कट जाता है. किसी भी पब्लिक प्लेस या घर से बाहर अगर आप पार्क में टहलने तक भी जाते हैं तो मास्क बहुत जरूरी है लेकिन कौन सा मास्क आप इस्तेमाल कर रहे हैं ये बहुत मायने रखता है.....आजकल हर दुकान पर लोग मास्क बेचते नजर आ रहे हैं.लेकिन सुरक्षा की टृष्टि से कौन सा मास्क आपके लिए जरूरी है ये जानना बहुत जरूरी है.

मास्क कई तरीके के होते हैं जैसे सर्जिकल मास्क N95 मास्क, किसी अन्य फेब्रिक या कपड़े से बने मास्क.

1. पहला है सर्जिकल मास्क....जो use and through होता है....यानि की सिर्फ एक बार इस्तेमाल किया जाता है और जिसका इस्तेमाल मुख्य तौर पर हेल्थ केयर वर्कर्स करते हैं.

2. दूसरा मास्क होता है N95 इसका इस्तेमाल भी हेल्थ केयर वर्कर्स ही करते हैं.

ये भी पढ़ें- Success कोई मशीनी फार्मूला नहीं

3. तीसरा है कपड़े से बना हुआ मास्क जो नार्मली आम लोग करते हैं.इस मास्क को धुल कर दुबारा से इस्तेमाल किया जाता है.आम पब्लिक इस मास्क को इसलिए भी इस्तेमाल करती है क्योंकि वो रोज-रोज मास्क नहीं खरीद सकते हैं.

4. हायब्रिड मास्क और टू- लेयर कॉटन मास्क - ये मास्क आम पब्लिक के लिए होता है.मुख्य तौर पर भीड़- भाड़ वाले इलाके में इसको पहना जाता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...