क्याआप भी हौलीवुड अभिनेत्री सराह जेसिका पार्कर, सिंगर सेलेना गोमेज या फिर बौलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु की तरह आकर्षक दिखने की ख्वाहिश रखती हैं? क्या कहा हां तो आइए हम आप को एक ऐसी ड्रैस के बारे में बताते हैं, जो आप को बोल्ड स्टेटमैंट देने के साथसाथ कूलफील भी कराएगी. अगर आप बहुत ड्रैस पर्सन नहीं हैं तो यह ड्रैस आप के लिए एकदम परफैक्ट रहेगी.
1940 के यूरोपियन फैशन से पे्ररित म्यूलेट ड्रैस आज रैड कारपेट स्टाइल होने के साथसाथ फैशन के साथ चलने वालों की हौट पिक भी है. इस ड्रैस को पहन कर आप भी किसी भी पार्टी की शान बन सकती हैं. आगे से शौर्ट यानी ऊंची और पीछे से लौंग यानी लंबी होने के कारण इस ड्रैस को हाईलो या वाटरफौल ड्रैस भी कहा जाता है. फैशन फ्लोर पर जलवा बिखेरती म्यूलेट ड्रैस पहनने वाली को स्टर्निंग लुक देती है.
अगर बात इस ड्रैस की वैराइटी की की जाए तो फैशन मार्केट में म्यूलेट ट्यूनिक्स, म्यूलेट ड्रैसेज, स्कर्ट्स, टौप्स और जैकेट्स उपलब्ध हैं. 2 लुक देने वाली यह सिंगल ड्रैस सामने से बिजनैस या प्रोफैशनल स्टाइल लुक व पीछे से पार्टी स्टाइल लुक देती है. ये सभी ड्रैसेज सामने से शौर्ट हैमलाइन और पीछे से लौंग टेल वाली होती हैं. म्यूलेट ड्रैस बेहद बोल्ड व सैक्सी लुक देती है. कुछ म्यूलेट ड्रैसेज में फिटेड मिनी स्कर्ट भी अटैच्ड होती है और कुछ में सिर्फ हाईलो हैमलाइन ही होती है. ये म्यूलेट ड्रैसेज सैलिब्रिटीज की खास पसंद हैं. इन्हें वे रैडकारपेट से ले कर पार्टियों तक में पहन कर अपना जलवा बिखेरती हैं.
हर फिगर को दे परफैक्ट लुक
म्यूलेट ड्रैस हर फिगर की महिला पर सूट करती है और उसे परफैक्ट लुक देती है. कुछ महिलाएं कहती हैं कि यह ड्रैस सिर्फ लंबी व दुबलीपतली महिलाओं पर ही सूट करती है. मगर ऐसा हरगिज नहीं है. लंबी महिलाओं को म्यूलेट ड्रैस सुपर मौडल सा लुक देती है. भारी शरीर वाली महिलाएं बिना गैदर्स वाले स्ट्रेट कट के म्यूलेट परिधान पहन सकती हैं और अपने कर्व्स दिखा सकती हैं. ऐसी महिलाएं वेस्ट लाइन पर स्किनी बैल्ट पहन कर अपनी बौडीशेप को परफैक्ट लुक दे सकती हैं.
पीयर शेप वाली महिलाएं म्यूलेट ड्रैस का टेलर्ड कट पहन सकती हैं तो रैक्टैंगुलर शेप वाली महिलाएं पीछे की साइड पर फ्लेयर्स वाली जबकि बल्की शरीर व कम हाइट वाली महिलाएं असमान म्यूलेट ड्रैस जिस की आगे व पीछे की लैंथ में ज्यादा अंतर न हो, आराम से पहन सकती हैं.
मैचिंग फुटवियर
हाईहील फुटवियर म्यूलेट ड्रैस की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं. म्यूलेट ड्रैस के साथ ऐंकललैंथ स्ट्रैपी सैंडल व स्मार्ट बूट भी आकर्षक दिखते हैं और टैरिफिक लुक देते हैं. म्यूलेट ड्रैस के साथ ज्यादा चंकी प्लेटफौर्म या वेज हील न पहनें, क्योंकि ये म्यूलेट ड्रैस के ऐलिगैंट लुक को खराब कर सकती हैं. फ्लैट बेलेरी तो बिलकुल न पहनें. कम हाइट वाली महिलाएं म्यूलेट ड्रैस के साथ फ्लैट फुटवियर पहनने की गलती न करें.
सही ऐक्सैसरीज
सही ऐक्सैसरीज का चुनाव जहां म्यूलेट ड्रैस की खूबसूरती उभारता है वहीं ज्यादा या फिर गलत ऐक्सैसरीज म्यूलेट ड्रैस की खूबसूरती और उस के कट से ध्यान हटा सकती हैं. कंट्रास्ट ऐक्सैसरीज, जैसे रैड पेयर औफ शूज और नियोन रंग के क्लच ब्लैक, आइवरी या सिल्वर, म्यूलेट ड्रैस के साथ काफी आकर्षक लगती हैं. अगर आप पार्टी में जा रही हैं तो म्यूलेट स्कर्ट के साथ ग्लैमरस टौप, स्लिम बैल्ट व ऐंकललैंथ स्ट्रैपी सैंडल पहन सकती हैं.
म्यूलेट ड्रैस को क्रिएटिव लुक देने के लिए आप उस के साथ स्कार्फ और स्मार्ट जैकेट कैरी कर सकती हैं. फौर्मल म्यूलेट ड्रैस के साथ स्टेटमैंट नैकपीस तो कैजुअल म्यूलेट ड्रैस के साथ कलरफुल बीड्स की ज्वैलरी फबती है. आप चाहें तो मल्टिपल या सिंगल स्ट्रिंग्स भी कैरी कर सकती हैं. अगर आप टीनएज या कालेजगोइंग गर्ल लुक नहीं चाहतीं तो प्रिंट व पैटर्न म्यूलेट ड्रैस की जगह सौलिड रंगों की म्यूलेट ड्रैस चुनें.
लैग्स को फ्लांट करे म्यूलेट ड्रैस
म्यूलेट ड्रैस पैरों को शोऔफ करने का अवसर देती है. आगे से सुपर शौर्ट व पीछे से लंबी यह ड्रैस आप को किसी शहजादी से कम नहीं दर्शाती. इस ड्रैस में पैरों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आप को पैरों पर शाइनी लोशन लगाना चाहिए. लंबे पैरों पर यह ड्रैस बेहद खूबसूरत दिखती है और स्टर्निंग लुक देती है. म्यूलेट ड्रैस लैग्स को फ्लांट करने का स्मार्ट आइडिया है. अगर आप के पैर स्पौट फ्री नहीं हैं तो आप स्किन कलर की स्टौकिंग्स पहन सकती हैं.
म्यूलेट ड्रैस के बोल्ड लुक के बारे में जान कर अब तो यकीनन आप भी सोच रही होंगी कि एक म्यूलेट ड्रैस का आप के वार्डरोब में होना तो बनता ही है.
फैशन डिजाइनर दुर्गेश सुमन से ललिता गोयल द्वारा की गई बातचीत पर आधारित लेख