फैशन एक्सपर्ट शिप्रा जी का कहना है कि मन में अक्सर यही कशमकश रहती है कि क्या पहनकर जाएं ताकि हम सबसे अलग दिखे. पहने गए कपड़े आपकी इमेज को बेहतर दिखाते हैं और कई बार पहने हुए कपड़े आपको फूहड़ भी साबित कर सकते हैं. इसलिए बेहद जरूरी है कि कपड़ों का चुनाव ठीक से करें. अगर आप औफिस गोइंग हैं तो कपड़ों और उसे कैरी करने के स्टाइल को लेकर यह बात और भी ज्यादा अहम हो जाती है, लेकिन क्या आपके भी मन में अक्सर यहीं सोचते रहते हैं कि आज औफिस क्या पहनकर जाएं या किसे से मिलने जा रहे हैं तो क्या पहने ताकि लगें सबसे एकदम अलग.
मिडी ड्रेस
औफिस में हाल में मिडी ड्रेस काफी ट्रेंड कर रही हैं मिडी ड्रेस पहनना एक अच्छा औप्शन हो सकता है. इसके साथ चाहें तो सिम्पल सा इयररिंग और ब्लौक हील वाले सैंडल भी कैरी कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें- शादी के बाद ईशा अंबानी ने बदला लुक, आप भी करें ट्राय
लेयर्ड क्रौप टौप्स
View this post on Instagram
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
700 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज6000 से ज्यादा दिलचस्प कहानियां‘गृहशोभा’ मैगजीन के सभी नए आर्टिकल5000 से ज्यादा लाइफस्टाइल टिप्स2000 से ज्यादा ब्यूटी टिप्स2000 से भी ज्यादा टेस्टी फूड रेसिपी