जूते आप की पर्सनैलिटी का अहम हिस्सा होते हैं. जूतों का एक बेहतरीन पेयर ओवर औल लुक को बढ़ा देता है. इस बात का खास ध्यान रखें कि आप के शूज आप के कपड़ों से मैच करते हुए होने चाहिए, जैसे कि यदि सूट पहना है तो उस के साथ फौर्मल शूज अच्छे लगेंगे. सोचिए अगर आप ने सूट के साथ स्पोर्ट्स शूज और कैजुअल वियर के साथ क्लासिक फौर्मल शूज पहन लिए तो कैसे लगेंगे. यदि ऐसा कुछ आप ने किया तो लड़कियों पर क्या इंप्रैशन पड़ेगा, यह आप खुद सोच सकते हैं.

पर्सनैलिटी में जूतों की राइट चौइस से चारचांद लग जाते हैं. लेकिन कई बार हर कपड़े के हिसाब से अलगअलग शूज खरीदना जेब पर भारी पड़ सकता है. इसलिए अपने वार्डरोब में तीन तरह के जूते तो जरूर रखें जो किफायती होगा और आप की जरूरत के मुताबिक हर मौके पर फिट भी बैठेगा. अपने शू क्लैक्शन में ब्लैक या ब्राउन लैदर शूज रखें, जो फौर्मल मीटिंग और औफिस में यूज किए जा सकते हैं. इसे शादी या छोटेमोटे फंक्शन में फौर्मल या सेमी फौर्मल लुक के साथ आजमा सकते हैं. इसी तरह वाइट स्नीकर्स आप के कैजुअल लुक और दोस्तों के साथ आउटिंग वगैरह के लिए सही चुनाव बन सकते हैं. गर्मियों के मौसम में फ्लिप फ्लौप को भी अपने वार्डरोब का हिस्सा बना सकते हैं और अपनी अटै्रक्टिव पर्सनैलिटी से लड़कियों को अट्रैक्ट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- वेस्टर्न छोड़ इंडियन लुक में दिखीं Shahrukh Khan की बेटी, सुहाना की फोटोज हुई वायरल

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...