फैशन की दुनिया में बदलाव आना ही फैशन ट्रेंड है. फैशन के बदलते दौर के कारण ही साड़ियों की डिजाइनों में अलग-अलग पैटर्न देखने को मिल रहे हैं. बनारसी, सिल्क, सिफौन, नैट ऐसी साड़ियां हैं, जिन्हें हम ज्यादातर महिलाओं को पहने देखते हैं, लेकिन अब इन्हीं साड़ियों को अलग-अलग तरीके से डिजाइन किया जा रहा है. प्लाजो साड़ी, धोती साड़ी, स्कर्ट साड़ी के बाद अब रफ्फल साड़ी का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है.
ये है रफ्फल साड़ी का डिजाइन
ट्रैंड के साथ साड़ी की डिजाइन और उसे पहनने का स्टाइल बदलता रहा है. रफ्फल साड़ी को भी आप अलग-अलग स्टाइल से कैरी कर सकती हैं. रफ्फल साड़ी वह साड़ी होती है, जिस के निचले हिस्से के बौर्डर पर लहरिया स्टाइल की लेस होती है. साड़ी बांधने पर यह लेस घूम कर पल्लू तक आती है, जो बेहद खूबसूरत और सैक्सी लुक देती है.
ये भी पढ़ें- हरियाली तीज पर ट्राय करें सोनम कपूर का ये रौयल लुक
मार्केट में बढ़ती रफ्फल साड़ी की डिमांड
View this post on Instagram
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
700 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज6000 से ज्यादा दिलचस्प कहानियां‘गृहशोभा’ मैगजीन के सभी नए आर्टिकल5000 से ज्यादा लाइफस्टाइल टिप्स2000 से ज्यादा ब्यूटी टिप्स2000 से भी ज्यादा टेस्टी फूड रेसिपी