कभी रैड कारपेट की शान व सैलिब्रिटीज की पसंदीदा ड्रैस रही औफशोल्डर ड्रैस आज आम लड़कियों में भी खूब पसंद की जा रही है. लड़कियां जहां इसे टौप, वन पीस व गाउन के तौर पर पहन रही हैं, तो महिलाएं इसे चोली व ब्लाउज के रूप में. इस स्टाइल को कई तरह के आउटफिट के साथ कैरी किया जा सकता है जैसे, स्कर्ट, पैंट, नाइटवियर आदि. लड़कियों में, खासकर जो कालेज जाती हैं, इस तरह के टौप के प्रति दीवानगी काफी देखी जा रही है. इसे वे पैंट ट्राउजर, स्कर्ट व जींस के साथ खूब कैरी कर रही हैं.

रखें ध्यान

औफशोल्डर ड्रैस में सब से ज्यादा ध्यान फिटिंग पर देना चाहिए. तभी आप इस में हौट लगेंगी. भले ही आप का आउटफिट बहुत सुंदर हो, लेकिन आप जब उसे बारबार संभालती रहेंगी, तो आप का इंप्रैशन लोगों पर अच्छा नहीं जमेगा. यह इतना भी फिट नहीं होना चाहिए जिस से आर्मपिट का फैट नजर आने लगे. इस के अलावा, ड्रैस में बैलेंस भी होना चाहिए. यदि आप इसे वनपीस के तौर पर पहन रही हैं, तो इस की लैंथ घुटनों तक जरूर रखें. लूज या टाइट कट शोल्डर ड्रैस से अच्छी फिगर भी बेकार लगने लगती है. अगर आप गाउन पहन रही हैं, तो ध्यान रखें कि वैस्ट से इस की फिटिंग बैस्ट होनी चाहिए. वैसे तो यह स्टाइल हर तरह के फैब्रिक पर बनाया जाता है. बावजूद इस के जौर्जेट, क्रेप, साटन और नैट में अधिक बनाया जाता है. औफशोल्डर ड्रैस में कट व डिजाइंस की तो भरमार है. आप ओकेजन के हिसाब से उस का सिलैक्शन कर सकती हैं. इस में आप को शेप, कलर, फैब्रिक, कट्स, वर्क ऐंब्रौयडरी वगैरह में खासी वैराइटी मिलेगी. कट के मामले में आप ए लाइन, फ्रिल, फिश कट, पैंसिल फिटेड आदि का चुनाव कर सकती हैं. जहां तक नैकलाइन की बात है, तो इस में स्क्वेयर, एसिमिट्रिकल, सिमिट्रिकल आदि हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...