बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने बीते दिन अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है. वहीं अपने बर्थडे के सेलिब्रेशन का मजा वह मालदीव में उठा रही हैं. दरअसल, श्रद्धा कपूर मालदीव में अपने कजिन प्रियांक शर्मा (Priyaank Sharma) की शादी के लिए पहुंची हैं. जहां से वह अपने फैंस के लिए शादी के लुक्स की फोटोज शेयर कर रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं श्रद्धा कपूर का वायरल लुक....

पार्टी में कुछ यूं था लुक

श्रद्धा कपूर का कजिन की शादी में लुक बहुत वायरल हो रहा है. वायरल फोटोज की बात करें तो श्रद्धा एक्वा रंग के लहंगे के साथ एक फ्लोरल कढ़ाई वाले ब्लाउज में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.  वहीं कर्ल किए हुए हेयर उनके लुक को कम्पलीट कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shraddha ✶ (@shraddhakapoor)

ये भी पढ़ें- Roohi के प्रमोशन में छाया जाह्नवी कपूर के लुक्स का जलवा, एक से बढ़कर एक ड्रैस में आईं नजर

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...