राधिका एक मल्टी नेशनल कंपनी मे काम करती है नये फैशन के साथ चलना उसको बहुत पसन्द है लेकिन अफसोस की खुद को स्टाइलिश दिखाने मे वो हमेशा नाकाम ही रहती है क्योंकि वह बहुत दुबली पतली है. कोई उसे हैंगर कहता है तो कोई लकड़ी. कोई भी ड्रेस पहनने से पहले उसे कई बार सोचना पड़ता है. वह भी चाहती है कि वह खूबसूरत दिखे और एक नए आत्म विश्वास के साथ ज़माने के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सके. तो आज हम इस लेख के जरिए उन सभी ल़डकियों को बताना चाहते कि आप जेसी भी है बहुत खूबसूरत हैं बस जरूरत है तो खुद को आकर्षित बनाने की.

स्टाइलिश दिखने के लिए जरूरी नहीं कि हमारे पास ब्रांडेड कपड़ों की भरमार हो, या हर ड्रेस के मैचीग की ज्वेलरी और फुट वियर हो. बल्कि आपका ड्रेसिंग सेन्स आपके फिगर के अनुसार होना चाहिए.. तो फोलो करें हमारे ये टिप्स और दिखें खूबसूरत.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...