साड़ी एक ऐसा पहनवा है जिसे महिलाएं खास मौके पर पहनना बेहद पसंद करती हैं वैसे आजकल तो लड़कियां भी किसी फंक्शन पर साड़ी को पहनने से नहीं चुकती क्योंकि यह एक ऐसा पहनवा है जिसमे कई वैरायटी तो हैं ही साथ में पहनने का तरीका भी दिल को छू जाता है.

साड़ी कई अलगअलग फैब्रिक्स में आसानी से मार्केट में मिल जाती हैं भारत में कई राज्यों की साड़ी तो विश्व भर में प्रसिद्ध हैं साड़ी ना एक आरामदायक परिधान है बल्कि यह आपको स्टाइलिश व खूबसूरत भी दिखाती है लाइटवेट साड़ी महिलाओं की पहली पसंद होती हैं फिर चाहे डेली वियर में पहनना हो या फंक्शन में क्योंकि ये पहनने में भी आसानी से आ जाती है और स्लिम भी दिखाती है तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसी साड़ियों के बारे में जो महिलाओ के साथसाथ लड़कियां भी पहन सकती हैं.

चंदेरी सिल्क साड़ी

चंदेरी साड़ी मध्यप्रदेश की प्रसिद्ध साड़ी है इसे साडियों की रानी भी कहा जाता है वजन में यह बेहद हल्की व पारदर्शिता के लिए जानी जाती है ये साड़ी कॉटन व रेशमी कपड़े के साथ हाथ से तैयार की जाती हैं जरी का काम इन साडियों में बहुत ही लुभावना लगता है इनकी कीमत 1000रू से लेकर 5000 रु तक में आसानी से आ जाती है.वजन में बेशक हल्की लेकिन हैवी लुक देने में सहायक ये साड़ी गर्मियों के लिए बेस्ट व सदाबहार भी है.

टसर सिल्क

झारखण्ड के रांची में टसर की खेती होती है इन साड़ी के धागे बहुत ही मजबूत होते हैं जिससे सही रखरखाव के साथ यह 40 साल तक आराम से चलने वाली साड़ी है यह यह वजन में बहुत हल्की व चमक में शानदार होती है इस साड़ी की कीमत 8000 रु से लेकर लाख तक की होती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...