आम बजट 2018 में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जो घोषणाएं की थीं उन्हें 1 अप्रैल से ही लागू किया जाना है. ऐसे में आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि किन छोटी बचत योजनाओं में 1 अप्रैल से बदलाव होने जा रहा है और इसका किसे फायदा मिलेगा.

एनपीएस निकासी पर मिलेगी टैक्स छूट: रिटायरमेंट की प्लानिंग के लिए नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) एक अच्छा औप्शन माना जाता है. आम बजट 2018 में इसके विषय में भी एक प्रावधान रखा गया है. बजट प्रस्ताव के मुताबिक अब नौकरी छोड़ने की स्थिति में नेशनल पेंशन सिस्टम में टैक्स छूट मिल सकती है. यानी जो लोग नौकरी नहीं कर रहे हैं और एनपीएस के सदस्य हैं उन्हें ऐसी स्थिति में टैक्स छूट मिल सकेगी. फिलहाल नौकरी न करने वाले लोगों को इसमें छूट नहीं मिलती है. फिलहाल एनपीएस योजना में योगदान करने वाले कर्मचारियों को ही अकाउंट बंद होने या एनपीएस के निकासी के वक्त देय कुल रकम के 40 फीसद हिस्से पर टैक्स छूट मिलती है. हालांकि 1 अप्रैल 2018 से उन्हें भी इसका फायदा मिलेगा.

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना: प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (पीएमवीवीवाई) 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए तैयार की गई एक खास पेंशन योजना है. प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) के तहत निवेश की सीमा को 7.5 लाख से बढ़ाकर 15 लाख रुपए कर दिया गया है. इस योजना के अंतर्गत जमा की गई राशि पर 8 फीसद का निश्चित ब्याज मिलता है. आपको बता दें कि इस योजना का विस्तार साल 2020 तक के लिए कर दिया गया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...