इंश्योरेंस कंपनियां जिस तरह व्यक्तियों, कार और मोबाइल का इंश्योरेंस करती है उसी तरह वो लोगों को उनके घर का इंश्योरेंस करवाने की सुविधा भी उपलब्ध करवाती हैं. हम अपनी इस खबर के माध्यम से आपको बताने की कोशिश करेंगे कि आपके लिए होम इंश्योरेंस पौलिसी लेना कितना जरूरी होता है और इसके क्या फायदे मिलते हैं.

क्या है होम इंश्योरेंस पौलिसी

होम इंश्योरेंस एक प्रभावी टूल होता है जो किसी भी संभावित आपदा से आपके घर को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करता है. अगर अर्थव्यवस्था के लिहाज से देखें तो आज के समय में लोग अपने लक्ष्यों (बुनियादी जरूरतों) को आसानी से और समय पूर्व प्राप्त कर रहे हैं. बीते कुछ दशकों में भवन निर्माण में भी तेजी आई है और लोग घरों (फ्लैट या मकान) की खरीद बहुत ही आसानी से कर पा रहे हैं लिहाजा इस तरह की संपत्ति की सुरक्षा भी काफी अहम हो जाती है.

क्यों जरूरी है होम इंश्योरेंस पौलिसी

finance

हाल ही में आईं कुछ प्राकृतिक आपदाओं के कारण आर्थिक नुकसान और बीमित नुकसान के बीच अंतर पाया गया है. ऐसा फाइनेंशियल टूल की पर्याप्त जानकारी न होने की वजह से देखने को मिलता है. इसलिए प्राकृतिक आपदाओं की सूरत में घर के मालिक को होम इंश्योरेंस न होने के कारण काफी नुकसान उठाना पड़ता है.

जिस तरह से आप अपनी ज्वैलरी की सुरक्षा के लिए उसका बीमा करवाते हैं उसे बैंक लौकर में रखवाते हैं ठीक उसी तरह घर का बीमा भी आज के दौर में काफी अहम हो चला है. आप घर के बीमा के साथ साथ घर में उपलब्ध सामानों जैसे कि होम अप्लाइंस, पोर्टेबल इक्विपमेंट (सेलफोन, लेपटौप और टीवी) की सुरक्षा को भी सुनिश्चित कर सकते हैं.

एक्सपर्ट की राय

एक्सपर्ट बताते हैं कि आज के समय में होम इंश्योरेंस पौलिसी लेना घर के मालिकों के लिए काफी जरूरी होता है. आमतौर पर इस तरह की बीमा पौलिसियों में दो श्रेणियों को कवर किया जाता है. पहला बिल्डिंग स्ट्रक्चर और दूसरा घर का कीमती सामान. यानी अगर किसी प्राकृतिक आपदा में आपके घर के स्ट्रक्चर को कोई नुकसान होता है तो उसमें आने वाले खर्चे (कंस्ट्रक्शन कौस्ट) की अधिकांश भरपाई इंश्योरेंस कंपनी की ओर से की जाती है.

वहीं अगर आपने अपने घर के कीमती सामान मसलन होम अप्लाइंस, पोर्टेबल इक्विपमेंट (सेलफोन, लेपटौप और टीवी) को भी कवर करवा रखा है तो आगजनी, चोरी और सेंधमारी के बाद आपको ज्यादा वित्तीय नुकसान नहीं उठाना पड़ता है. होम इंश्योरेंस पौलिसी में प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान, चोरी और सेंधमारी से सुरक्षा मिलती है. जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि कुछ बीमा कंपनिया किराए के घर में भी आपके बहुमूल्य सामान को कवर करती है. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि पैकेज पौलिसी लेना ज्यादा फायदेमंद रहता है क्योंकि इसमें बिल्डिंग के साथ-साथ घर के सामान और अन्य अहम चीजों को कवर करने की सुविधा दी जाती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...