आप भी रोज-रोज के छोटे खर्चों पर ध्यान नहीं देती और अपनी खर्च करने की आदत जारी रखती हैं और बाद में आपके पास पैसे ही नहीं बचते हैं. आप रोजाना कई तरह की खरीददारी करती हैं जो धीरे-धीरे आपकी जेब खाली करती रहती है. रोजाना फालतू चीजों पर बड़ी राशि खर्च करना आगे जाकर ये आपकी जेब का गणित बिगाड़ देती है.
हम आपको 4 चीजें बता रहे हैं जिन पर पैसा खराब करना आपको तुरंत बंद कर देना चाहिए…
कॉफी शॉप्स और फिजूल खर्चे
आजकल आप महंगे कॉफी शॉप्स में काफी खर्चा करने लगी हैं. कॉफी शॉप आपको हर गली या नुक्कड़ पर मिल जाती है, लगभग हर कॉफी शॉप आपसे ज्यादा राशि ही लेती है. आप हिसाब लगाएं तो अब तक आपने इन पर कितना पैसा खराब कर दिया है, उसका कोई हिसाब नहीं है.
मिसाल के तौर पर जो कॉफी आप घर में 10-15 मिनट खर्च करके बना सकती हैं, उसी कॉफी को कॉफी शॉप्स में पीने के लिए आप 250 से 500 रुपए तक अदा कर देती हैं.
ऑनलाइन शॉपिंग की लत
आज के दौर में तमाम युवाओं को ऑनलाइन शॉपिंग की लत लग चुकी है. डिस्काउंट ऑफर और घर बैठे प्रोडक्ट पाने की सहूलियतों के चलते युवाओं का एक बड़ा वर्ग दिन भर में 4 से 5 घंटे सिर्फ ऑन लाइन शॉपिंग पर ही बिता देता है. सबके साथ-साथ आपकी ये आदत समय और पैसे दोनों की बर्बादी है, इसलिए अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग के लती हो चुकी हैं तो आपको अब यहां रुकने की जरूरत है. जरूरी नहीं कि हर सस्ती चीज खरीद ली जाए, इसलिए खरीददारी समझदारी से करें.
बाहर का खाना
आजकल बस एक क्लिक पर खाना हमारे घर आ जाता है. आपको कई ऐसे ऑफर्स दिख सकते हैं जिसमें सस्ते के चक्कर में आप ज्यादा खरीद लेते हैं. इससे आपका स्वास्थ्य और बैंक बैलेंस दोनों बिगड़ते हैं. हां अगर आपका मन बाहर के लजीज खाने को देखकर खाने को करता है तो आप महीने में एक या दो बार ऐसा कर सकते हैं. इससे आपके मन को भी शांति मिल जाएगी और आपकी जेब भी ज्यादा हल्की नहीं होगी.
एटीएम फीस
ये बात सही है कि बैंक एटीएम से हमें सुविधा है. हम हर महीने ना जाने कितनी बार इन पर पैसे निकालने जाते हैं. इसके लिए बैंक आपसे चार्ज लेता है. यदि आप एक बैंक के खाते का पैसा दूसरे बैंक से 3 बार से अधिक निकालते हैं, तो बैंक आपसे चार्ज लेता है. आपका बैंक भी 5 बार से ज़्यादा बार एटीएम से पैसे निकालने पर चार्ज करता है. खैर अब तो बैंको द्वारा इन नियमों में कुछ बदलाव किये गए हैं.
ऋण पर ब्याज दर
ऋण कई बार आपके लिए वरदान है. सैलरी का एक बड़ा हिस्सा होम लोन में चला जाता है. अपने हाल ही के लोन की अधिक ब्याज़ के कारण आपको ज़्यादा ही चुकाना पड़ता है. आपके पास अपने लोन को ऐसे बैंक में ट्रांसफर करने का विकल्प होता है जिसकी ब्याज़ दर कम है. इसलिए आप ऐसा कर आप एक अच्छी रकम बचा सकती हैं.