जीवन और सामान्य बीमा कंपनियां स्वास्थ्य बीमा योजनाओं की पेशकश करती हैं. संभावित पॉलिसीधारक अक्सर यह नहीं समझ पाते कि स्वास्थ्य पॉलिसी कहां से खरीदी जाए. इसके परिणामस्वरूप जहां कुछ लोग इसे स्वास्थ्य बीमा कंपनी से खरीदते हैं जबकि अन्य लोग जीवन बीमा कंपनी से. इसके अलावा जीवन बीमा एजेंट भी लोगों को स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में सलाह देते हैं या फिर उन्हें विभिन्न उत्पादों की पेशकश की जाती है. इस वजह से जरूरत के हिसाब से कई उत्पादों में से उपयुक्त उत्पाद का चयन करना कठिन हो जाता है.
बीमा विश्लेषक पहली बार स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी खरीदने वाले ग्राहकों को सामान्य बीमा कंपनी द्वारा जारी हेल्थ कवर की सलाह देते हैं. बीमा योजनाओं की तुलना से संबंधित आईआरडीए स्वीकृत वेबसाइट माईइंश्योरेंसक्लब डॉटकॉम के मुख्य कार्याधिकारी दीपक योहानन कहते हैं, 'ग्राहक को सबसे पहले सामान्य बीमा कंपनी के उत्पाद पर ध्यान देना चाहिए और फिर जीवन बीमा कवर पर विचार किया जा सकता है.’
सामान्य और जीवन बीमा कंपनियों के हेल्थ कवर के बीच मुख्य अंतर यह है कि स्वास्थ्य बीमा कंपनियां क्षतिपूर्ति योजनाओं की पेशकश करती हैं, जिसमें अस्पताल में भर्ती होने का खर्च मिल जाता है. वहीं दूसरी तरफ जीवन बीमा कंपनियां मुख्य रूप से स्वास्थ्य योजनाओं के तहत लाभ मुहैया कराती हैं जो किसी खास बीमारी की जांच पर होने वाले खर्च के रूप में दिया जाता है. हालांकि आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस और बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस अब क्षतिपूर्ति स्वास्थ्य योजनाओं की भी पेशकश कर रही हैं.
भारती ऐक्सा जनरल इंश्योरेंस के मुख्य कार्याधिकारी अमरनाथ अनंतनारायणन कहते हैं, 'सामान्य बीमा कंपनियां अस्पताल में भर्ती होने पर आए वास्तविक खर्च का भुगतान करती हैं. तुलनात्मक रूप से जीवन बीमा कंपनियां अस्पताल के खर्च या फिर किसी खास बीमारी की जांच पर होने वाले खर्च पर कुछ निर्धारित रकम का भुगतान करती हैं. परिणामस्वरूप जीवन बीमा कंपनियों के मामले में आप पूरे खर्च की भरपाई नहीं कर सकते हैं. वहीं सामान्य बीमा कंपनी से आपको कैशलेस कवर भी मिल सकता है जबकि जीवन बीमा कंपनियां इसकी पेशकश नहीं करती हैं.’