होली पर हर इंसान कुछ नया करना चाहता है खासतौर पर गृहिणियां अपने घर की सजावट को ले कर बड़ी फिक्रमंद रहती हैं. होली में ऐसा क्या करें, क्या बदल दें कि घर के कोनेकोने में नएपन का एहसास जाग उठे? नए साल में क्या नया ले आएं कि देखते ही सब वाहवाह कर उठें? सब से खास होता है घर का ड्राइंगरूम, जिस में बाहर के लोग और पति के दोस्त आदि आ कर बैठते हैं.

वे ड्राइंगरूम के लुक से ही गृहिणी की पसंद, सलीका और क्रिएटिविटी का अंदाजा लगा लेते हैं. इसलिए अधिकतर महिलाएं नए साल में नया सोफा, नए परदे, नया कालीन खरीद कर ड्राइंगरूम का लुक बदलने को बेताब रहती हैं. इंटीरियर डैकोरेटर से भी खूब सलाहमशवरा करती हैं. इस सब में उन का काफी पैसा भी लग जाता है.

मगर इस बार नए साल में हम आप को घर में जो चेंज लाने की सलाह दे रहे हैं उस में न सिर्फ आप के पैसों की बचत होगी, बल्कि घर का लुक भी कुछ ऐसा बदल जाएगा कि लोग आप की सोच और कलात्मकता की तारीफ करते नहीं थकेंगे. इस के साथ ही आप के घर का यह नया लुक आप के अपनों के बीच संबंधों को भी प्रगाढ़ करेगा. आप एकदूसरे से गजब की नजदीकियां महसूस करेंगे. तो आइए जानें क्या है यह नया अंदाज:

कमरे की शोभा

आमतौर पर मध्यवर्गीय या उच्चवर्गीय घरों में प्रवेश करते ही सामने सुंदर फर्नीचर, परदे, शोपीस आदि से सुसज्जित ड्राइंगरूम नजर आता है. बंगले या कोठी में भी पहला बड़ा कमरा बैठक के रूप में अच्छे सोफासैट और सैंट्रल टेबल से सजा होता है. खिड़कीदरवाजों पर खूबसूरत परदे, साइड टेबल पर शोपीस, फ्लौवर पौट या इनडोर प्लांट्स कमरे की शोभा बढ़ाते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...