बारिश का मौसम लगभग पूरे देश में प्रारम्भ हो चुका है. पौधे लगाने का यह सर्वश्रेष्ठ समय होता है. चूंकि इस समय मौसम न अधिक गर्म होता है और न अधिक ठंडा इसलिए पौधे बड़ी आसानी से गमले या जमीन में लग जाते हैं. अक्सर हम पौधे लेने जब नर्सरी जाते हैं और वहां केवल ऊपरी तौर पर उनकी सुंदरता देखकर खरीद लाते हैं यही नहीं कई बार लगाने के बाद वह पौधा मर भी जाता है या फिर अच्छी तरह से सर्वाइव नहीं कर पाता. आज हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स बता रहे हैं जिनका आप नर्सरी से पौधे खरीदते समय अवश्य ध्यान रखें-

1. पैनी नजर से देखें

पौधा चाहे फूल का हो या डेकोरेटिव पत्तियों का उसे खरीदने से पहले बहुत अच्छी तरह देखें कि पौधा पूरी तरह से स्वस्थ हो उसकी पत्तियां मुरझा कर लटकी या कीड़ेदार न हों. यदि फूल का पौधा है तो उसमें फूल पूरी तरह खिले हुए हों और मिट्टी में किसी प्रकार की काई या फफूंद न हो.

2. पहले से करें तैयारी

नर्सरी जाने से पूर्व सुनिश्चित करें कि आपको कौन से और कितने पौधे लाने हैं साथ ही उन्हें लगाने के लिए पर्याप्त गमले या जगह आपके पास है. गमले या जमीन को खाद, कोकोपिट, रेत आदि मिलाकर मिट्टी तैयार कर लें ताकि नर्सरी से लाकर आप पौधे को तुरंत लगा सकें.

ये भी पढ़ें- क्या है कंगारू मदर केयर

3. नर्सरी देखें

किसी भी छोटी मोटी नर्सरी में जाने की अपेक्षा जानी मानी बड़ी नर्सरी में ही जाएं. यहां आपको पौधों की वेरायटी भी मिलेगी और उनकी कीमत भी कम होगी. बड़ी नर्सरी में जाने का दूसरा लाभ यह है कि यहां के कर्मचारी आपको पौधे की देखरेख के बारे में भी बता देते हैं. यहां से आप मिट्टी, खाद,  गमले आदि भी खरीद सकते हैं. इसके अतिरिक्त बार बार नर्सरी बदलने की जगह एक ही नर्सरी में हमेशा जाएं इससे वहां के कर्मचारी आपको पहचानने लगते हैं और आपकी अनेकों समस्याओं का समाधान चुटकियों में कर देते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...