किचन घर का वह कोना है, जहां महिलाएं अपना सब से ज्यादा समय व्यतीत करती हैं. ऐसे में किचन का व्यवस्थित व मौडर्न होना समय की डिमांड है. तभी तो आजकल मौडर्न किचन का चलन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में जब भी आप अपने घर का इंटीरियर करवाएं तो किचन को अनदेखा न करें क्योंकि इस का न सिर्फ घर के लुक को बढ़ाने में अहम रोल होता है, बल्कि मौडर्न किचन काम को आसान बनाने में मदद करने के साथासाथ टाइम सेविंग भी है.

तो आइए जानते हैं जब आप अपनी किचन को मौड्यूलर बनवाएं, तो किन बातों का रखें ध्यान:

कैसी हो लकड़ी

हर किसी का सपना होता है कि उस का अपना घर हो और उस में किचन मौड्यूलर होने के साथसाथ वह हर फैसिलिटी से परिपूर्ण हो. लेकिन कई बार हम पैसे बचाने के चक्कर में किचन में सस्ता वुडेन वर्क करवा लेते हैं, जो जल्दी खराब होने के साथसाथ आप के पूरे बजट को भी बिगाड़ने का काम करता है.

ऐसे में जरूरी है कि जब भी किचन में लकड़ी का काम करवाएं तो देखें कि वह वाटरप्रूफ हो ताकि किचन में मौइस्चर का प्रभाव भी उस पर न पड़े और अगर आप का बजट है तो कोशिश करें कि टरमाइटपू्रफ लकड़ी का चयन करें ताकि दीमक आप की किचन को छू भी न पाए. हमेशा किचन में क्वालिटी प्लाईवुड का ही इस्तेमाल करें ताकि किचन सालोंसाल नई बनी रहे.

डबल प्रोटैक्शन

जब भी अपनी किचन को डबल प्रोटैक्शन देने के लिए लैमिनेट का चयन करें, तो इस बात का ध्यान रखें कि काउंटर के नीचे के स्टोरेज के लिए टैक्सचर लैमिनेट का चयन न करें क्योंकि इस में ज्यादा गंदगी फंसने के कारण इस के खराब होने का डर सब से ज्यादा बना रहता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...