दीवाली, क्रिसमस, बर्थडे या अन्य कोई भी खुशी का अवसर हो मोमबत्तियां उस सेलिब्रेशन का प्रमुख हिस्सा होती हैं. आजकल तो बाजार में भांति भांति की सजावटी, रंग बिरंगी, खुशबूदार और खूबसूरत मोमबत्तियां उपलब्ध हैं जो किसी भी अवसर के सौंदर्य में चार चांद लगा देतीं हैं.

सामान्य सजावटी कैंडल्स के अलावा आजकल फ्लोटिंग कैंडल्स भी बहुत सुंदर लगतीं हैं ये भी डिफरेंट रंग और आकार में बाजार में बड़ी ही आसानी से उपलब्ध हैं. इसके अतिरिक्त आज बाजार में ऑटोमेटिक इलेक्ट्रॉनिक बैटरी से चलने वाली कैंडल्स भी मौजूद हैं जो कीमत में सस्ती और प्रयोग में आसान और सुरक्षित तो होतीं हैं परन्तु स्वाभाविक मोमबत्ती के सौंदर्य के समक्ष नहीं टिक पातीं. किसी भी पर्व या अवसर पर हम बड़े ही शौक से सुंदर और महंगी कैंडल्स को खरीदकर तो ले आते हैं परन्तु समुचित देखभाल के अभाव में वे बेरंग, फीकी और अनुपयोगी सी हो जाती हैं तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स जिन्हें अपनाकर आप अपनी कैंडल्स की लाइफ को बढ़ा सकतीं हैं-

-थोड़ा जलने के बाद कैंडल के अंदरूनी भाग में जमा हुई धूल और कचरे को साफ सूती कपड़े या इयर बड्स से साफ कर दें.

-जल चुकी या काली पड़ी कैंडल की बत्ती को भी कैंची से ट्रिम कर दें ताकि आपको साफ सुथरी और सुंदर फ्लेम मिल सके.

-आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि कैंडल्स एक्सपायर नहीं होती जब कि वास्तव में इनकी लाइफ केवल 12 से 16 महीने ही होती है उसके बाद इनका रंग और खुशबू परिवर्तित होने लगता है और इनकी खूबसूरती समाप्त हो जाती है यही नहीं कई बार ये रखे रखे ही मेल्ट हो कर अपना वास्तविक आकार भी खो देतीं हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...