जमाना शो बाजी का है. हर कोई एक दूसरे से बेहतर स्टेटस दिखाने को उत्सुक है. सोशल  साइट्स और इंटरनेट के दौर ने शहरी रहन-सहन के तौर-तरीकों में काफी बदलाव किया है. फेसबुक या वाट्सएप पर डाली जा रही फोटोज में खुद की फोटो से ज्यादा ध्यान इस बात का रखा जा रहा है कि बैकग्राउंट में क्या-क्या सुन्दर और बहुमूल्य चीजें नजर आ रही हैं. इससे व्यक्ति का स्टेटस शो होता है. इन बातों से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं हमारी गृहणियां जो अपने स्वीट होम को और ज्यादा स्वीट बनाने की धुन में लगी हैं. कम बजट में घर को कैसे सुन्दर बनायें, ऐसी क्या यूनीक चीजें अपने ड्राइंग रूम में लगायें कि आने वाले मेहमान तारीफ किये बिना न रह सकें, इसकी तलाश जारी है. वैसे सुन्दर दिखने, दिखाने में कोई बुराई भी नहीं है. आइये, आपके घर को सुन्दर बनाने में हम आपकी मदद करते हैं.

आजकल धूल-मिट्टी और प्रदूषण से भरे रास्तों पर भागती-दौड़ती जिन्दगी प्रकृति की पनाह में लौटना चाहती है. हिल स्टेशनों पर जिस तरह आबादी बढ़ रही है, उसे देखते हुए इस बात को समझना मुश्किल नहीं कि प्रकृति की गोद में इंसान को सुकून मिलता है. तो अगर यही सुकून आपको आपके घर में मिल जाये तो क्या कहने.

एक रंग से रंगी दीवारें, खिड़की-दरवाजों पर वही एक रंग वाले परदे, बाबा के जमाने का फर्नीचर में बदलाव लाने का वक्त आ गया है. इस इंटीरियर को अब बदल दीजिए. नेचर को अपने जीवन और अपने घर में उतारने के लिए नेचर थीम पर अपने घर का कोना-कोना सजा दीजिए. पशु-पक्षी, पहाड़, बर्फ, नदियां, हरी-भरी घास, झूमते पेड़ अगर आपकी आंखों के आगे होंगे तो मन को कितनी राहत और सुकून पहुंचेगा. दिन भर कार्यालय में काम करके थका-हारा व्यक्ति जब शाम को ऐसे घर में प्रवेश करेगा तो उसे कितनी राहत और खुशी महसूस होगी. एक क्षण में उसकी सारी थकान उड़नछू हो जाएगी. आपके बच्चे अपने दोस्तों को लेकर आएंगे अपने कमरे की शोभा दिखाने के लिए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...