महक की कामवाली हर 6 महीने में अपने गांव जाती है. 15 दिन का बोल कर 1 महीने बाद वापस आती है. पतिपत्नी दोनों कामकाजी हैं. दिनचर्या फिक्स है. दिनभर काम करने के बाद या सुबहसुबह रोज बर्तन साफ करने में ऊर्जा खर्च करना संभव नहीं था इसलिए डिशवाशर खरीद लिया.

आज के व्यस्त जीवन में महिलाएं और पुरुष दोनों ही अपने कामकाज और घरेलू जिम्मेदारियों के बीच संतुलन बनाए रखने की कोशिश करते हैं और ऐसे में घर के बर्तन धोने जैसे कामों के लिए कामवाली पर निर्भर रहते हैं. जब वह अचानक छुट्टी पर चली जाती है, तो घर के सभी काम प्रभावित होते हैं. अगर महिला कामकाजी है तो फिर तो उस की आफत आ जाती है क्योंकि घर के काम को पूरा करने के लिए उसे ही छुट्टी लेनी पड़ती है.

ऐसे में डिशवाशर किसी वरदान से कम नहीं है. आप घर में मंदिर नहीं बनवाएं, मगर किचन में डिशवाशर को पूरी जगह दें. लेकिन किसी भी डिशवाशर को खरीदने से पहले आप को इन बातों का खयाल रखना चाहिए कि किस तरह का डिशवाशर आप के घर के लिए परफैक्ट है.

भारत में एलजी, वोल्टास, सैमसंग जैसे ब्रैंड के डिशवाशर ज्यादा डिमांड में हैं. ये डिशवाशर आजकल ज्यादातर घरों में देखने को मिल जाते हैं. इस मशीन के कारण बहुत सारा वक्त बचता है और बर्तन भी सही तरीके से धूल जाते हैं.

ये डिशवाशर बिलकुल वाशिंग मशीन के तरह काम करता है. बस, इस में कपड़े की जगह बर्तन साफ किए जाते हैं .

डिशवाशर कामकाजी महिलाओं के साथ, बैचलर्सशव बुजुर्गों के लिए भी कई तरह से फायदेमंद साबित होता है. डिशवाशर हमारी जिंदगी को आसान बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है. यह एक ऐसी मशीन है जो बर्तन धोने के काम को आसान, तेज और कुशल बना देती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...