संडे का दिन यानी कि आराम का दिन. आप कुछ ऐसा ही सोचती होंगी, है न? सुबह कुछ ज्यादा देर बिस्तर पर बिता लेना, या फिर कहीं घूमने जाना और रात का खाना भी बाहर ही खाना. आमतौर पर रविवार को लोगों का यही प्लैन रहता है ताकि परिवार के साथ एक पूरा दिन बिता सकें. पर लेजी संडे को भी घर का काम काज तो रहता ही है.

हम भी चाहते हैं कि आपको आराम करने के लिए हफ्ते का एक दिन जरूर मिले. पर हम यह भी चाहते हैं कि संडे को ही आप कुछ काम जरूर निपटा लें, जिससे आने वाले हफ्ते में आप पर काम का ज्यादा बोझ न आए और आपका टाइम भी सेव हो. अगर आप वर्किंग वुमन है तो टाइम सेव करना और भी जरूरी है.

आप इन टिप्स को आजमाकर आने वाले हफ्ते के लिए खुद को और अपने घर को तैयार कर सकती हैं. तो संडे को निपटा लें ये काम, ताकि बाकि दिन आप करें आराम

1. बदल डालें सारे बेडशीट

रविवार के दिन सारे बिस्तरों की बेडशीट बदल डालें. वैसे तो आप 2-3 दिन में ऐसा करती ही हैं. पर रविवार को ऐसा करने से बुधवार तक आपको यह काम नहीं करना पड़ेगा. आपके 10-15 मिनट सेव हो गए.

2. लॉन्डरी के लिए परफेक्ट है संडे का दिन

कपड़े धोने, सुखाने, इस्त्री करने के लिए बेस्ट है संडे का दिन. पर हफ्ते भर के कपड़ों को संडे को धोने के लिए न बचायें. ऐसा करने से आपके पास एक दिन में बहुत सारे कपड़ें हो जायेंगे. अगर आपके पास सिर्फ संडे का ही दिन फ्री है, तो पार्टनर को इस काम में हाथ बंटाने के लिए कहें. काम के साथ ही आप कुछ पल साथ भी बिता लेंगे.

3. आने वाले हफ्ते के आउटफिट सेलेक्ट कर लें

महिलाओं के बारे में यह एक आम धारणा है कि वे तैयार होने में काफी वक्त लगाती हैं. और आमतौर पर ऐसा होता भी है, अपने स्वभाव को ऐक्सेप्ट करें. इस लेट-लतीफी से बचने का आसान तरीका है कि आप संडे को ही आने वाले दिनों में पहनने के लिए कपड़ें सेलेक्ट कर लें. इससे आपका काफी समय बचेगा.

4. संडे को बना लें ऐक्सट्रा खाना

अगर आप संडे का डिनर बना रही हैं. तो आप अगले दिन को ध्यान में रखकर खाना बना सकती हैं. इससे आपका मंडे मोर्निंग का थोड़ा सा टाइम सेव होगा. पर इस काम को आदत न बनायें. अगर आपके घर में बच्चे हैं तो उन्हें बासी खाना खिलाना अच्छा नहीं है. पर कभी कभी ऐसा किया जा सकता है, खासकर सर्दियों में.

5. घर की सफाई

पूरे घर को सफाई के काम में लगायें. बच्चों को बचपन से ही सफाई की आदत डलवायें. साथ ही घर की सफाई एक फैमिली ऐक्टिविटी की तरह होगा, जिसे पूरा परिवार साथ कर सकता है. यह भी साथ वक्त बिताने और मजे करने का अच्छा तरीका है.

6. कोई ऐसा काम करें जिसे आप कई हफ्तों से टाल रही हैं

यह रूटीन बना लें. हमारे पास ऐसे कई काम होते हैं, जिन्हें करना जरूरी होता है पर जिन्हें हम बेवजह टालते रहते हैं. इस रविवार से ही, अपनी एक नई आदत बना लें. हर संडे एक जरूरी काम निपटा लें. इस तरह एक-एक काम हो जायेंगे और ज्यादा वक्त भी नहीं लगेगा.

ये भी पढ़ें- Customized Furniture से घर को सजाएं कुछ ऐसे

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...