कोहेफिजा पुराने भोपाल का घना रिहायशी इलाका है. यहां के आरके टौवर में रहने वाले मुजीब अली पिछले 14 सितंबर को दोपहर के कोई 1 बजे कुछ देर के लिए अपने एक दोस्त से मिलने गए थे. लेकिन जब वापस लौटे तब तक चोर दिनदहाड़े उन के क्व1 लाख के जेवर और कैश ले कर चंपत हो चुके थे.

चोरी करने के लिए चोरों को ज्यादा मशक्कत भी नहीं करनी पड़ी थी. मिनटों में उन्होंने घर के कमरों की तलाशी ली और अलमारियों में रखे जेवर व कैश जेब में ठूंस कर आराम से चलते बने. लेकिन पीछे छोड़ गए एक सबक कि घर से बाहर कुछ घंटों के लिए जाएं या कुछ दिनों के लिए, कीमती सामान ऐसी आसान जगहों पर न रखें या छिपाएं जहां चोरों के हाथ आसानी से पहुंच जाते हैं और वे अपने मकसद में कामयाब हो जाते हैं.

इसी तरह भोपाल के ही गेहूंखेड़ा इलाके के रौयल भगवान ऐस्टेट के परवेज खान जोकि एक कंपनी में मार्केटिंग मैनेजर हैं, पिछले 18 सितंबर को अपने बड़े बेटे की सगाई में शामिल होने के लिए मुंबई गए थे. जब सगाई कर वे वापस लौटे तो यह देख सकते में आ गए कि घर के दरवाजे का सैंट्रल लौक कटा पड़ा है. घर के अंदर जाने पर पता चला कि चोरों ने और 4 ताले तोड़ कर अलमारी में रखे जेवर, कीमती घडि़यां और ढाई लाख रुपए पर हाथ साफ कर दिया है. नजारा देख परवेज के पास अपने हाथ मलते रहने के सिवा कोई चारा नहीं बचा था. चोर क्व6 लाख का माल एक झटके में ले उड़े थे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...