मच्छर को सब से खतरनाक कीट माना जाता है. यह विभिन्न प्रकार के जीवाणु लिए होता है. मच्छर गड्ढों, तालाबों, स्थिर जलाशयों, अंधेरे या नमी युक्त स्थानों पर पाए जाते हैं. सिर्फ मादा मच्छर ही मनुष्य या पशुओं का खून चूसती है, जबकि नर मच्छर पेड़पौधों का रस चूसते हैं. मच्छरों के काटने से मलेरिया, चिकनगुनिया, पीला बुखार, डेंगू आदि कई प्रकार की बीमारियां होती हैं. हर साल करीब 30 करोड़ लोग इन से प्रभावित होते हैं. इन के काटने से बचना सभी के लिए बहुत जरूरी है.

इस बारे में स्किन रोग विशेषज्ञा डा. सरोज सेलार कहती हैं कि आजकल मच्छरों का प्रकोप बहुत अधिक बढ़ गया है. ये गांवों और छोटे कसबों से ज्यादा शहरों में पनपने लगे हैं. इस की वजह शहरों में हो रहा निर्माणकार्य है, जिस से पानी का जमाव एक जगह पर कई दिनों तक रहता है और फिर उस में मच्छर आसानी से ग्रो कर जाते हैं. मच्छरों के काटने से बचने के उपाय निम्न हैं:

1. मच्छर भगाने वाली क्रीम और लोशन का शरीर के खुले भागों पर प्रयोग करें. कई बार ऐसी क्रीम से स्किन पर रैशेज हो जाते हैं. ऐसे में स्किन रोग विशेषज्ञ से सलाह लें.

2. कीटनाशक स्प्रे करने और अगरबत्ती जलाने से भी मच्छर भाग जाते हैं.

3. अगर घर में वयस्क या बच्चे, जिन्हें सांस की बीमारी हो, उन्हें बाजार के कैमिकल युक्त उत्पादों से तकलीफ हो सकती है. ऐसे में मच्छरों को भगाने के लिए हमेशा कैमिकल फ्री क्रीम या लोशन का ही प्रयोग अधिक अच्छा रहता है. टीट्री औयल एक अच्छा औप्शन है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...