Newly Married  Couple : हर न्यूली मैरिड कपल अपने घर को अपनी पसंद से सजाना चाहता है यानी कौन सा सामान रखना है कौन सा हटाना है, किस सामान को कहां रखना है, कौन सी पेंटिंग टांगनी है और कहां टांगनी है आदि. मगर कई बार जब न्यूली मैरिड कपल पेरैंट्स के साथ उन के घर में जाते है तब आप को शायद कुछ भी करने से पहले उन से पूछना पड़े. ऐसे में आप ऐसा महसूस कर सकते हैं कि ये घर हमारा नहीं लेकिन तब आप उस घर के एक कमरे को एकदूसरे की पसंद से सजा सकते हैं ताकि आपस में प्यार बढ़े और उस कमरे से जुड़ाव महसूस कर सकें और उसे अपना कह सकें यानी हमारा कमरा.

एक नए शादीशुदा जोड़े के लिए अपने घर में जाना काफी ऐक्साइटिंग होता है. हर युवा कपल अपने घर या बैडरूम को अपनी पसंद से बिलकुल अलग तरीके से सजाना चाहता है ताकि एकदूसरे के बीच बौंडिंग और प्यार बढ़ सके.

जब आप जाएं अपने घर में

यदि न्यूली मैरिड कपल अपनी नई पारी की शुरुआत अपने नए घर से कर रहा होता है तो उस में एक नई ऐक्साइटमैंट होती है. वह चीजों को नया रंग रूप देने की कोशिश करता है. इस के लिए न्यूली मैरीड कपल को घर सैट करते समय शांति और सम झौते से काम लेना बहुत जरूरी है. जहां आप दोनों अकेले ही उस घर में रहने वाले हैं तो फिर आप को इस के लिए एकदूसरे से ही पूछने की जरूरत होती है. इस के लिए एकदूसरे की पसंद का खयाल रखें, दोनों मिल कर एकदूसरे की पसंद से घर को सजाएं.

इस से आप के बीच प्यार बढ़ेगा और रिश्ता मजबूत बना रहेगा क्योंकि नई शुरुआत है आप एकदूसरे की पसंदनापसंद को जानते नहीं हैं इसलिए यहां आप की सम झदारी केवल घर को सजाने नहीं बल्कि आप के रिश्ते को मजबूत बनाने का भी काम करेगी एवं आपस में प्यार को भी बढ़ाएगी.

शादी होने के बाद क्या आप भी अपने घर या कमरे को दोनों की पसंद से सजाना चाहते हैं? क्या आप भी अपने घर और रूम को अट्रैक्टिव बनाना चाहते हैं? तो जानें कुछ होम डैकोर टिप्स, जिन्हें हर न्यूली मैरिड कपल अपना कर या ट्राई कर अपने घर या रूम को अट्रैक्टिव बना सकता हैं:

करें प्लानिंग

नए घर या कमरे को सैट करते समय रूम की स्पेस और साइज पर ध्यान दें. उस के अनुसार सामान का चयन करें. कमरे को सुंदर बनाने के लिए उस में ऐक्सैसरीज जोड़ें. यह तय करें कि कहां से शुरू करना है. इंटीरियर ऐक्सपर्ट्स के अनुसार उन जगहों पर ज्यादा फोकस करना चाहिए जहां आप ज्यादा वक्त बिताने वाले हैं या बिताते हैं. इस के लिए निर्धारित करें कि घर या कमरे में किस सामान की आवश्यकता है? आप का बजट क्या है? फिर सामान खरीदें. कमरे में पर्याप्त रोशनी आए इस की व्यवस्था करें.

घर की उन जगहों को चुनना होगा जहां आप डैकोरेट करना चाहते हैं. कहां फर्नीचर रखना है, दीवारों को रंगना है या नहीं, घर या कमरे की किन दीवारों पर पैंटिग्स लगानी हैं आदि. यदि आप सारा काम प्लानिंग से करेंगे तो बिना किसी परेशानी के आप के सारे काम अच्छे से होंगे.

घर का एक कोना हो आप की पसंद का

अपने घर में सब का एक अलग कोना जरूर होता है जहां बैठ कर हम सुकून पाते हैं और फुरसत के कुछ क्षण अपनी पसंद का काम कर गुजारते हैं ताकि मूड को फ्रैश कर सकें. अकसर हम सभी जब घर के बाहर जाते हैं तो अपने घर के इस कोने को जरूर मिस करते हैं और शायद इसलिए ही हम किसी के घर या कमरे को अपना घर या कमरा कह या महसूस नहीं कर पाते. अत: आप अपने घर में जाएं या पेरैंट्स के साथ रहें एक कोना अपने लिए जरूर बनाएं जहां आप दोनों फुर्सत के कुछ पल आपस में बातचीत कर या अपनी पसंद का कोई काम कर के बिता सकें.

दीवारों का रंग कौन सा हो

हर न्यूली मैरिड कपल की इच्छा होती है कि उस के कमरे की दीवारों का रंग उस की पसंद का हो इस के लिए आप दोनों थोड़ा सा डिस्कस कर लें, एकदूसरे की पसंद का खयाल रखें. इस से आपस में प्यार बढ़ेगा. दीवारों का रंग कौन सा हो सफेद, हरा या नीला या पीला इस का चुनाव दोनों की पसंद से करें और अपने घर या रूम को अपने पसंदीदा रंग से सजाएं.

अपने हिसाब से करें सामान का चयन

आप के अपने घर या कमरे में कौन सा सामान रखना है कौन सा नहीं और यदि रखना है तो कहां और यदि पुराना समान है तो उस का उपयोग करना है या है नहीं, किस को देना है कबाड़ में या जरूरतमंद को ये सब आप केवल अपने ही घर कर सकते हैं, साथ ही कैसा सामान लिया जाए जो कमरे या घर की शोभा में चार चांद लगा दे दोनों एकदूसरे की पसंद को ध्यान में रख कर करें तो उन के बीच प्यार बढ़ेगा और रिश्ते को मजबूती मिलेगी.

संजोएं यादें

अकसर हम जहां बहुत लंबे समय तक रहते हैं वहां से हमारी कुछ यादें जुड़ जाती हैं, जिन को हम घर के उस कोने में फुरसत के समय में याद करते हैं इसलिए हर न्यूली मैरिड कपल जब अपने घर में जाए या अपने पेरैंट्स के साथ रहे, शुरुआत से ही अपनी यादें बनाए एवं उन्हें संजोएं. इस के लिए जब आप आप के घर या कमरे को सजा रहे हों या मिल कर कोई काम कर रहे हों या कोई त्योहार मना रहे हों अथवा पार्टी कर रहे हों तब कुछ पिक्स जरूर लें, साथ ही कुछ ऐसे हसीन पल जो आप ने एकदूसरे के साथ इस घर या कमरे में बिताए जिन्हें आप यादगार बनाना चाहते हैं उन्हें अपने कैमरे में कैद करना न भूलें ताकि जब याद आए उन हसीन पलों की तो उन्हें अपने पार्टनर संग याद कर खुशी महसूस कर सकें.

साथ ही यह भी कर सकते हैं

यदि आप के पास जगह कम है तो आप रूम में  मल्टीपर्पज फर्नीचर ले सकते हैं.

यदि आप के रूम में बालकनी है तो अपनी बालकनी को फूलपौधों से सजा कर रखें. यदि नहीं है तो इनडोर प्लांट्स कौर्नर में रखें. फूलपौधों की हरियाली में एक पौजिविटी होती है जो रिश्तों में मिठास भरने का काम करती है.

रूम में लाइट्स प्रौपर आए इस का ध्यान रखें. परदों का सही चयन करें. न्यूली मैरीड कपल के लिए घर सजाना एक नया अनुभव है इसलिए एकदूसरे को अपने विचार रखने का पूरा मौका दें, एकदूसरे की पसंद और आइडियाज का सम्मान करें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...