आज के समय में जहां एक तरफ कोरोना का डर है तो दूसरी तरफ जिंदगी में बढ़ती व्यस्तता का आलम है. ऐसे में बाजार की भीड़भाड़ में जा कर सामान खरीदने की अपेक्षा घर बैठेबैठे औनलाइन शौपिंग करना बहुत सुविधाजनक और आसान विकल्प है. आज लोग इलैक्ट्रौनिक आइटम्स से ले कर घरेलू सामान तक सबकुछ औनलाइन खरीदने को ही प्राथमिकता देते हैं. वैसे भी अब औनलाइन हर चीज मिल जाती है.

जब हम छोटीमोटी वस्तुओं जैसे जूते, कपड़े या ब्यूटी प्रोडक्ट्स आदि की शौपिंग के लिए औनलाइन प्लेटफौर्म का प्रयोग करते हैं तो ज्यादा नहीं सोचते, लेकिन जब बात महंगी आइटम जैसे फर्नीचर वगैरह की हो तो हमें ज्यादा सोचना पड़ता है क्योंकि इन में एक बार में ही काफी पैसे लग जाते हैं.

वैसे फर्नीचर न सिर्फ जरूरी सामान है बल्कि घर के लुक में भी चार चांद लगाता है. ऐसे में अगर आप औनलाइन फर्नीचर खरीद रही हैं तो सिर्फ उस के डिजाइन पर ही ध्यान न दें. ऐसी कई चीजें हैं जिन पर औनलाइन फर्नीचर खरीदते समय ध्यान दिया जाना बेहद जरूरी है.

जरूरत हो तभी खरीदें

कई बार औनलाइन शौपिंग के दौरान हमें कोई अच्छा सा, कम कीमत का डिजाइनर फर्नीचर नजर आता है तो हम उसे बिना सोचेसम  झे खरीद लेते हैं. मगर घर में जगह कम होने की वजह से घर काफी कंजस्टेड लगने लगता है. इसलिए औनलाइन फर्नीचर लेने से पहले अपनी जरूरत पर ध्यान दें.

विश्वसनीय साइट पर जाएं

बेहतर होगा कि आप फर्नीचर हमेशा सुरक्षित साइट से ही खरीदें. यों तो औनलाइन मार्केट प्लेटफौर्म बहुत से हैं जो आप को आकर्षक फर्नीचर देने का दावा करेंगे. लेकिन महत्त्वपूर्ण यह है कि आप किसी विश्वसनीय साइट का औप्शन ही चुनें. साइट की सिक्यूरिटी जानने के लिए आप लाक आईकान पर क्लिक करें, प्रोडक्ट से जुड़े रिव्यूज पढ़ें और कंपनी को ईमेल या फोन के द्वारा कौंटैक्ट करने की कोशिश करें ताकि आप को उस की औथेंटिसिटी का पता चल सके. यह भी ध्यान दीजिए कि क्या साइट रैग्युलरली अपडेट हो रही है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...