विंटर सीजन में हम घर के बाहर खुद को गर्म कपड़ों से बचा लेते हैं, लेकिन घर में रहकर जो ठंड का एहसास होता है. वह कभी-कभी हमारी हेल्थ के लिए खतरनाक हो सकता है इसीलिए आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे, जिनका इस्तेमाल करके आप अपने घर को सर्दियों में गर्म रख पाएंगे.

1. आग या हीटर का करें इस्तेमाल

ठंड के मौसम में अक्सर लोग घरों में आग जला सकते हैं या फिर हीटर का भी इस्तेमाल करते हैं, जो घर को गर्म रखने में फायदेमंद रहता है.

2. गर्म कालीन का करें इस्तेमाल

ठंड में फर्श काफी ठंडी होती है ऐसे में उस पर चलना हेल्थ के लिए परेशानी का सबब बन सकता है. ऐसे में, आप चाहें तो फर्श के ऊपर कालीन बिछा लें, अगर आप मोटे या फर वाले कालीन बिछा सकते हैं.

3. मोटे पर्दे का इस्तेमाल करें

विंटर सीजन में मोटे परदे का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि ये ठंडी हवा अंदर आने से रोकता है. घर की वौल को ब्राइट कलर करने से घर गर्म भी हो जाएगा औक इससे घर को नया लुक भी मिल जाएगा. आप चाहें तो लाइट और डार्क कलर कौम्बिनेशन भी दीवारों पर ट्राय कर सकती हैं.

4. घर के अंदर धूप को दें जगह

अगर आपके घर के किसी भी हिस्से में धूप की किरणें पड़ती हो तब आप उसे अच्छे से आने दें और हो सके तब आप उस जगह पर बैठ कर उसका आनंद लें. क्योंकि, इससे न केवल घर बल्कि आपको भी गर्माहट महसूस होगी.

5. टैराकोटा पौट और बबल रैप का करें इस्तेमाल

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...