दुनिया में कुछ ऐसी रोमांटिक जगहें हैं जहां की आबोहवा में ही इश्क बसता है और अगर इन जगहों पर आप अपने पार्टनर के साथ जाएंगे तो आशिकी के नए रंगों में नहा जाएंगे. आइए, हम आप को बताते हैं कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में जहां जा कर आप और आप का साथी एकदूजे में कुछ यों खो जाएंगे कि वापस आने का मन ही नहीं करेगा.
गोवा
यहां की स्वच्छंद व उन्मुक्त जीवनशैली पर्यटकों को बरबस ही यहां खींच लाती है. यदि आप भी अपने साथी के साथ कुछ अंतरंग पल गुजारना चाहते हैं, तो इस के लिए गोवा बहुत अच्छी जगह है. वाटर स्पोर्ट्स के लिए भी गोवा बहुत प्रसिद्ध है. समुद्र की लहरों पर आप वाटर सर्फिंग, पैरासेलिंग, वाटर स्कीइंग, स्कूबा डाइविंग, वाटर स्कूटर आदि का लुत्फ उठा सकते हैं. रोमांच चाहने वालों के लिए सागर की छाती को चीर कर चलने वाले वाटर स्कूटर की सवारी बेहद आकर्षित करती है.
