अपने देश की खूबसूरती को हम शब्दों में बयान नहीं कर सकते हैं. तभी तो भारत को अतुल्य भारत' कहा जाता है. हमारे देश में कुछ ऐसी चीजें हैं जिससे आप अंजान भी होंगी, जैसे भारत में नमक की झीलें. बेशक नमक की इन झीलों के बारे में आपने सुना होगा तो आइए आपको इसे विस्तार से बताते हैं.

sambhar lake

सांभर झील

राजस्थान की सांभर झील भी नमक की अद्भुत झीलों में से एक है. जयपुर से करीब 80 कीमी दूर ये झील एक टूरिस्ट स्पौट है. यहां हर रोज़ अलग-अलग जगहों से पर्यटक आते हैं. इस झील की खासियत सिर्फ ये नहीं कि ये महज़ एक नमक की झील है, बल्कि ये भारत की सबसे ज्यादा खारे पानी की झील है.

chilka jheel

चिल्का झील

ओडिशा की सुंदरता छुपाए नहीं छुप सकती, और इसी राज्य को और कीमती बनाती हुई चिल्का झील, जिसका पानी बाकी नमक की झीलों की तरह खारा है. इस झील के खारा होने का कारण है कि ये एक समुद्री झील है. चिल्का झील भारत की सबसे बड़ी, और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी समुद्री झील है.

lonar jheel

लोनार झील

लोनार झील, इसे लोनार क्रेटर भी कहते हैं. क्रेटर का अर्थ है, गड्ढा. अब आप सोच रहे होंगे कि एक झील, गड्ढा कैसे हो सकती है, तो आपको बता दें कि ऐसा कहा जाता है कि ये झील कोई प्राकृतिक तरीके से बनी झील नहीं, बल्कि सदियों पहले एक उल्का पिंड के गिरने से इसका निर्माण हुआ.

pulkeet jheel

 पुलिकट झील

पुलिकट झील, भारत की दूसरी सबसे बड़ी खारी झील है. ये झील तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश की बीच में स्थित है. दोनों राज्यों की सीमा पर स्थित होने के कारण ये झील, दक्षिण के आधे भाग को अपनी ओर आकर्षित करती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...