तपती गर्मी के बाद बारिश की पहली बौछार से किसी को भी प्‍यार हो सकता है. भीषण गर्मी के बाद जब मानसून की पहली फुहार पड़ती है, तो पेड़ पौधों, जीवजंतुओं से ले कर मनुष्यों तक सभी खुश हो जाते हैं.

हालांकि मानसून की बौछार का मजा ही अलग होता है. इस मौसम में चाय-पकौड़े खाना, भीगना और दोस्तों के साथ घूमना हर किसी को पसंद होता है. यह कहना गलत नहीं होगा की बारिश का मौसम एक ऐसा मौसम है जब प्रकृति का असल रूप और सुंदरता देखने को मिलती है. बारिश में घूमना रूमानी और उत्‍साहित करने वाला एहसास है.

बारिश में रुमानियत तो है साथ ही मस्‍ती से जुड़ी कुछ परेशानी भी. बारिश में घूमने से पहले कुछ तैयारियां करनी पड़ती है. इसलिए आज हम आपको कुछ टिप्‍स बता रहे हैं जिन्हें ध्यान में रख कर लें मानसून में घूमने का मजा.

छाता और बरसाती के बिना बाहर नहीं निकलें

बारिश के मौसम में कभी भी मेघा रानी बरस सकती हैं इसलिए अगर आप कहीं घूमने जा रही हैं या जाने की सोच भी रही हैं तो अपने साथ छाता, रेनकोट जरूर रखें. मानसून ट्रिप पर जाने से पहले एक वाटरप्रूफ बैग खरीदें, जिसमें बेफीक्री से अपना रख सकती हैं और घूम सकती हैं.

जिप लौक बैग रखें साथ

सामान पैक करते समय अपने बैग में जिप लौक बैग जरूर रखें. इस जिप लौक बैग में आप अपना पर्स, मोबाइल फोन, कोमरा, लेंस आदी चीजें रख सकती हैं. इस बैग के अंदर आपकी सभी चीजें सुरक्षित रहेंगी.

मच्छरों से निजात

मानसून विभिन्न बीमारियों, संक्रमण, मौसमी सर्दी और फ्लू का भी मौसम है. और मानसून में बेपरवाही के कारण बीमारियां भी जल्‍द घर बनाने लगती है. बीमारियों से बचने के लिए मच्छर भगाने वाली क्रीम, क्वायल, पाउडर सब साथ ले कर चलें.

सिंथेटिक कपड़े ही पहनें

सिंथेटिक कपड़े आसानी से सूख जाते हैं और प्रेस किए बिना भी पहने जा सकते हैं. इसलिए मानसून में सफर पर जाते समय ज्‍यादा से ज्‍यादा ऐसे कपड़े ही पैक करें.

चप्पल और जूते

बरसात के मौसम में फिसलने का डर रहता है इसलिए ऐसे फुटवियर रखें जो फिसलने से बचाये. लेदर के जूते चप्‍पलों की बजाय रबड़ और कैनवस के बने फुटवियर लेकर चलें.

खाना और पानी का रखें खास ख्याल

स्ट्रीट फूड को विशेष तौर पर अवाइड करें. इससे गैस, अपच और डिहाइड्रेशन जैसी प्राब्‍लम्‍स हो सकती हैं. ज्यादा औयली खाना खाने से भी बचें. ठंडे और लिक्‍वेड फूड जूस, तरबूज खाना प्रेफर करें. पानी भी सोच समझ कर पिएं. ढाबा, होयल का खूला पानी पीने की जगह बौटल का पानी पिएं.

फर्स्ट एड बाक्स

इस मौसम में पेट और स्‍किन की प्राब्‍लम्‍स बहुत होती हैं, साथ ही भीगने से सर्दी जुकाम और बुखार भी होने का खतरा रहता है. ऐसे में जरूरी है कि कि आप सामान के साथ कुछ एंटी सेप्‍टिक क्रीम और जरूरी दवा साथ रख लें.

मौसम रिपोर्ट की जानकारी

अगर आप कहीं दूर घूमने जा रही हैं तो अपने डेस्‍टिनेशन पर पहुंच कर घूमने निकलने के पहले मौसम की जानकारी ले लें. इसके लिए वेदर रिपोर्टस और भविष्‍यवाणियों के बारे में पता रखें.

एडवांस टिकेट और प्लानिंग

इस मौसम में ट्रेन और दूसरे यात्रा के साधनों में काफी भीड़ भाड़ होती है. इसलिए एडवांस प्‍लानिंग के साथ एडवांस में टिकट भी बुक करा लें. बाकी कहां ठहरेंगे और कहां कहां जाना है इसकी भी व्‍यवस्‍था पहले ही कर लें.

फोन रखें चार्ज

बारिश के मौसम में लाइट कटने की समस्या भी आम है इसलिए अपना फोन हमेशा चार्ज रखें, टार्च ले कर चलें. पावर बैंक साथ ले कर चलना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.

बारिश के मौसम का आनंद घर के चार दीवारी में बंद हो खिड़की के पास खड़े होकर बारिश के बूंदो को देखकर नहीं लिया जा सकता. बारिश का असल आनंद तो खुले आसमान के नीचे भीग कर ही है. बेशक बारिश के मौसम में भीगे और घूमें भी लेकिन हमारे दिए गए टिप्स को जरूर फौलो करें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...