अगर वीकेंड में अकेले या फैमिली के साथ घूमने की सोच रही हैं तो कर्नाटक बेस्ट विकल्प है. कर्नाटक की हरी-भरी पहाड़ियों का नजारा मानसून के बाद और भी ज्यादा खूबसूरत हो जाता है. वैसे साउथ की किसी भी जगह घूमने-फिरने की प्लानिंग मानसून बाद ही करनी चाहिए क्योंकि उस दौरान मौसम का मिजाज खुशगवार रहता है.

नेचर से लेकर एडवेंचर तक के लिए यहां इतने सारे विकल्प हैं जिससे आप कन्फ्यूज हो सकती हैं, किन जगहों की सैर पहले करें, तो आइए चलते हैं कुछ ऐसी ही जगहों की सैर पर.

कर्नाटक में देखने लायक जगहें

कर्नाटक आएं तो जोग फाल्स देखने जरूर जाएं. शारावती नदी पर स्थित जोग फाल्स भारत का दूसरा सबसे ऊंचा वाटर फाल है. 253 फीट की ऊंचाई से गिरता पानी और आसपास के पहाड़ किसी चित्रकार की कला जैसे लगते हैं. जोग फाल्स के आसपास भी कई सारी जगहें हैं जिन्हें एक दिन में आसानी से घूमा जा सकता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...