अगर आपको बाइक या कार चलाने का शौक है, तो आपका सफर और भी दिलचस्प बन सकता है. इसके लिए आपको अपने गाड़ी की टंकी फुल करवानी है और बैग पैक लेकर निकल जाना है, खूबसूरत सफर पर. कई ऐसी खूबसूरत जगह हैं, जो रोड ट्रिप के लिए मशहूर है. अगर आप अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक ट्रिप पर निकलना चाहती हैं, तो बाइकिंग ट्रिप का मजा ले सकती हैं. आइए, जानते हैं कहां की करें रोड ट्रिप.

दिल्ली से लेह

दिल्ली से लेह के बीच रोड ट्रिप को पूरा करने में करीब 15 दिन का वक्त लगता है. रूट की बात करें तो पहले दिल्ली से चंडीगढ़, फिर चंडीगढ़ से मनाली और फिर मनाली से लेह जाने में पहाड़ों की असली चढ़ाई शुरू होती है. रास्ते में आने वाले प्राकृतिक दृश्य किसी का भी मन मोह लेंगे. रास्ते में कई खतरनाक सड़के भी आती हैं, जहां बाइक चलाना किसी संघर्ष से कम नहीं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...